वृक्ष रोपण कर मानता पुत्र का पहला जन्मदिन,अपील भी की
बैतूल तहसील आठनेर से रिपोर्टर अर्पण चिठोरे
बैतूल :- माता पिता ने अपने पुत्र के पहले जन्मदिन को एक नए अंदाज में मानकर एक बड़ी मिशाल कायम की , कोठीबाजार आजाद वार्ड निवासी शेख मोईनुद्दीन जो की एक सर्प विशेषज्ञ है , जिसने कई बार शासकीय कार्यालय , स्कूल , कॉलेज अन्य स्थानों पर सर्पों का रेस्क्यू कर लोगो को राहत दिलाई है । शेख मोइनुद्दीन और उनकी पत्नी ने अपने पुत्र के पहले जन्मदिन पर शुद्ध परियावरण को ध्यान में रखते हुए बैतूल कलेक्ट्रेड व एस पी कार्यालय परिसर में छायादार वा खुश्बूदार वृक्ष लगाया और उपस्थित गणमान्यों के बीच मिठाईयां भी बाट कर आम जन से अपील की है की सभी अवसरों पर पेड़ लगाकर परियावर्ण को शुद्ध बनाने में सहयोग करे ।।