बाइक समेत बाढ़ में बहे युवक का शव ताप्ती नदी में मिला
बैतूल तहसील आठनेर से रिपोर्टर अर्पण चिठोरे
मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में ग्राम रायआमला से मीरापुर जाने वाले मार्ग की पुलिया पर आई बाढ़ में बुधवार रात को पोहर निवासी युवक बाइक सहित बह गया। गुरुवार शाम को उसका शव घटना स्थल से करीब दो किमी दूर ताप्ती नदी में मिला। रायआमला से मीरापुर जाने वाले मार्ग पर स्थित नाले पर सीमेंट पाइप की पुलिया बनी हुई है। बुधवार रात को क्षेत्र में लगभग एक घंटे तक तेज वर्षा हुई जिससे पुलिया पर से पानी बहने लगा था। ग्राम पोहर निवासी दिनेश पिता गयादीन (35) अपने साथी संतोष पिता नामदेव सोलंकी निवासी बलेगांव के साथ बाइक से बिरुलबाजार से वापस ग्राम पोहर आ रहे थे। तेज वर्षा होने से रास्ते में नाले के ऊपर बनी पुलिया के ऊपर बाढ़ आ गई थी। पुलिया के ऊपर से तेज पानी बह रहा था। दिनेश और संतोष ने पुलिया के ऊपर से बह रहे पानी मे से बाइक निकालने का प्रयास किया। पानी के कारण बाइक बंद हो गई। ऐसे में दोनों बाइक को धक्का देते हुए पुलिया पार करने लगे। पुलिया के ऊपर कुछ दूरी पर पहुंचते ही पानी का बहाव तेज हो गया। जिससे संतोष ने बाइक छोड़ दी और पीछे वापस लौट गया। दिनेश बाइक को धक्का देते हुए आगे बढ़ा। पानी के तेज बहाव में बाइक स्लिप हो गई। जिससे दिनेश बाइक सहित बह गया। पुलिया के ऊपर से बाइक सहित युवक के बहने की सूचना मिलते ही मासोद पुलिस चौकी प्रभारी एसआई बसंत आहके मोके पर पहुंचे। रात में ही दिनेश की तलाश की लेकिन पता नहीं चल पाया। इसके बाद गुरुवार को सुबह से एसडीईआरएफ की टीम की मदद से दिनेश की तलाश की जा रही थी। शाम को करीब छह बजे घटना स्थल से करीब दो किमी दूर बलेगांव एवं धाबला के बीच ताप्ती नदी में उसकी लाश मिली।सुबह से ग्रामीण और परिवार के लोग उसकी तलाश कर रहे थे।