आजमगढ़:बिकालांग विधवा बृद्ध सेवा समिति की बैठक सपन्न
रिपोर्ट:रोशन लाल
बिलरियागंज/आजमगढ़:रविवार को बिलरियागंज ब्लॉक मुख्यालय पर विकलांग विधवा सेवा समिति की बैठक का आयोजन किया गया।जिसकी अध्यछता जितू गोंड ने किया बैठक में विकलांग विधवा बृद्धो की सम्सायों पर विचार किया गया । और अखिलेश कुमार गौतम ने कहा है कि वेद पढ़ना आसान है किंतु जिस दिन सच मे आपने किसी की वेदना को पढ लिया तो समझिये ईश्वर को पा लिया।इस मौक़े पर अबूसाद अहमद पप्पु ने कहा कि मैं आप लोगों की लडाई लड़ने के लिए हमेसा तैयार हू और आधिकारियों से आप की समस्याओ को अवगत कराया जायेगा।बैठक में मुख्य रूप से मिठाई लाल जै प्रकाश राय रामनिवास कुवरपाल श्यामदेई विजय सनाउल्ला जकी खान रामजोर रजिया बानो सुनीता सिताबी गुलाबी ज्वाला सिंह आदि लोग मौजूद थे।