किसान आंदोलन के कारण नोएडा में वाहन की रफ्तार हुई धीमी 

Noida: Due to the farmers' movement, the speed of vehicles has slowed down in Noida. Traffic is slow from Dalit Prerna Sthal to Mahamaya Flyover, due to which there is a situation of jam for a long distance. Vehicles are being removed by putting up barricades by the police outside Dalit Prerna Sthal, due to which the pedestrians going to work every day are facing trouble. Let us tell you that on Monday, under the banner of Samyukta Kisan Morcha, farmers protested for Delhi March. However, this movement has been postponed for the time being. Farmers have given a week's time to all the authorities and the district administration. During this time, the farmers have said that they will stay inside Dalit Prerna Sthal. If the demands are not met within a week, then the 'Delhi March' movement will be done again. During this demonstration, a very long conversation took place between the farmers and the officials of the authority on December 2. During this conversation, Greater Noida, Noida, Yamuna Authority asked for a week's time. Promised to solve the farmers' problem within a week. Yamuna Authority OSD Shailendra Singh, Noida Authority ACEO Mahendra Prasad and Greater Noida Authority OSD were present in this conversation. Apart from them, Joint CP was also present from the police administration. On the result of this conversation, the farmers agreed to the authority officials and decided to wait for a week at Dalit Prerna Sthal. The farmers gave a week's ultimatum to all the authority officials and said that if the matter is not accepted within a week, then all the farmers will march to Delhi. After getting the consent of the farmers to postpone the protest, the police administration removed the barricade placed in front of Gate No. 3 of Dalit Prerna Sthal and opened the way for the general public.

नोएडा:। किसान आंदोलन के कारण नोएडा में वाहनों की रफ्तार धीमी हो गई है। दलित प्रेरणा स्थल से लेकर महामाया फ्लाईओवर तक ट्रैफिक स्लो देखा जा रहा है, जिससे लंबी दूरी तक जाम की स्थिति बन रही है।दलित प्रेरणा स्थल के बाहर पुलिस द्वारा बैरिकेडिंग लगाकर वाहनों को निकाला जा रहा है, जिससे हर रोज काम पर जाने वाले राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।बता दें कि संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले सोमवार को दिल्ली कूच को लेकर किसानों ने आंदोलन किया। हालांकि, इस आंदोलन को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है। किसानों ने सभी प्राधिकरण और जिला प्रशासन को एक हफ्ते का समय दिया है। इस दौरान किसानों ने कहा है कि वे दलित प्रेरणा स्थल के अंदर ही रुकेंगे। अगर एक हफ्ते के अंदर मांगें नहीं मानी गई तो ‘दिल्ली कूच’ आंदोलन फिर से करेंगे।इस प्रदर्शन के दौरान किसानों और प्राधिकरण के अधिकारियों के बीच दो दिसंबर को काफी लंबी बातचीत हुई थी। इस बातचीत के दौरान ग्रेटर नोएडा, नोएडा, यमुना प्राधिकरण ने एक हफ्ते का समय मांगा। एक हफ्ते के अंदर किसानों की समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया।इस बातचीत में यमुना अथॉरिटी के ओएसडी शैलेंद्र सिंह, नोएडा अथॉरिटी के एसीईओ महेंद्र प्रसाद और ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी ओएसडी मौजूद थे। उनके अलावा पुलिस प्रशासन की तरफ से भी ज्वाइंट सीपी मौजूद थे। इस बातचीत में निकले नतीजे पर किसानों ने प्राधिकरण अधिकारियों की बात मानकर दलित प्रेरणा स्थल में एक हफ्ते तक इंतजार करने का फैसला लिया।किसानों में सभी प्राधिकरण के अधिकारियों को एक हफ्ते का अल्टीमेटम देते हुए कहा कि अगर एक हफ्ते में बात नहीं मानी गई तो फिर सभी किसान मोर्चा दिल्ली कूच करेंगे। धरने को स्थगित करने की किसानों की सहमति मिलने के बाद पुलिस प्रशासन ने दलित प्रेरणा स्थल के गेट नंबर 3 के सामने लगाए गए बैरिकेड को हटा दिया और रास्ते को आम लोगों के लिए खोल दिया।

Related Articles

Back to top button