अमरावती:वंचित बहुजन महीला आघाड़ी द्वारा विविध समस्याओं पर मुख्य अधिकारी को निवेदन
अचलपुर संवाददाता सैयद गनी की विशेष रिपोर्ट
अचलपुर अमरावती महाराष्ट्र
(अचलपुर)
सरायपुरा में पानी की समस्या व रोड़ की बनाने हेतु समस्या को लेकर वंचित बहुजन महिला आघाड़ी द्वारा अचलपुर के मुख्य अधिकारी को निवेदन देकर यह समस्या तुरंत हल करने की मांग की गई कल्पना गवई शहर अध्यक्ष वंचित बहुजन महिला आघाड़ी के नेतृत्व में सरायपूरे की समस्या को लेकर मुख्य अधिकारी को निवेदन दिया गया जिसमें कहा गया है कि सरायपुरा में पानी की समस्या चल रही हैबोरिंग के साथ ही सार्वजनिक नलों में पानी नहीं आ पा रहा ईसी के साथ क्षेत्र में कडु के घर से लेकर विजयकर इनके घर तक रोड़ बनवाया जाए ये रोड नही बनाए जाने से नागरीको को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है वही पाणी उपलब्द नही होने से महिलाओं को भारी परेशानी हो रही है यह काम तुरंत किया जाए इस प्रकार की मांग क्षेत्र वासियों ने की है अन्यथा तीव्र आंदोलन की चेतावनी दी गई है इस समय शहर अध्यक्ष कल्पना गवई शहर सचिव सरिता ढोके, स्थानिक रेखा घडेकर, सचिव सिता गवई संघटक कांचन शेजे सुजाता थोरात सरायपुरा शकुंतला कुकडे मंदा सुरजुसे,उषा विजेकर,देवकाबाई सुरजुसे, अश्विनी सुरजुसे, शालिनी लवटे,मेघा रिटे, बेबी माकोडे, राऊत ताई, अनिता इंगळे, रोशनी गुल्हाने, ज्योत्स्ना धारपवार, मैनाबाई इंगळे, बबिता अभ्यंकर, अनिता गवई,रुषाली गवई, शशिकला गवई उपस्थित थे।