कुख्यात सटोरिये सूरज पटेल उर्फ फिरोज के सट्टे के अड्डे पर दबिश

Raid on the betting den of notorious bookie Suraj Patel alias Firoz

जबलपुर के मदन महल थाना क्षेत्र अंतर्गत चल रहे सट्टे के व्यापार में एसपी की टीम ने छापामार कार्यवाही करते हुए सट्टा लिखते हुए 2 सटोरिओ को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है, सट्टा खिलवाने वाले थाना मदनमहल के निगरानी बदमाश एवं कुख्यात सटोरिये सूरज पटेल उर्फ फिरोज की तलाश की जा रही है,कोतवाली सीएसपी रितेश कुमार शिव ने पूरे मामले में जानकारी देते हुए बताया है पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि एकता चौक के पास फिरोज सोफा की गली में अपने साथियों के साथ सट्टा खिला रहा है।

पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह द्वारा सूचना की तस्दीक करते हुये सूचना सही पाये जाने पर योजनाबद्ध तरीके से छापा मारा कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया,थाना मदनमहल एवं पुलिस लाईन के बल द्वारा योजनाबद्ध तरीके से एकता चौक के पास फिरोज सोफा की गली में दबिश देते हुये 2 लोगों को सट्टा लिखते हुये गिरफ्तार किया किया दोनो ने अपने नाम महेन्द्र ठाकुर निवासी सरकारी कुआं और नीरज बैरागी निवासी जेडीए कालोनी बाजना मठ तिलवारा बताये, दोनो के कब्जे से सटटा पट्टी एवं नगद 6110 रूपये जप्त करते हुये पूछताछ करने पर दोनों ने सूरज पटैल के कहने पर मजदूरी पर सट्टा लिखना बताये। तीनों सटोरियों के विरूद्ध सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये सट्टा खिलवाने वाले कुख्यात सटोरिये सूरज पटेल उर्फ फिरोज की तलाश जारी है।

जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button