लूट का माल खपाने व घटना की रेकी करने सहित लूट की घटना में शामिल कुल-05 वांछित सह अभियुक्त भी चढ़े पुलिस के हत्थे
दो अलग-अलग स्थान पर अभियुक्तों के कब्जे से लूटा हुआ कुल-09.267 कि0ग्रा0 चांदी व चांदी के आभूषण बरामद पुलिस टीमों द्वारा लूट की घटना में शामिल अभियुक्तों को जनपद प्रयागराज व प्रतापगढ़ से धर दबोचा
रिपोर्ट अशरफ संजरी
भदोही. दिनांक-07.07.2024 को सायं श्री विकास सोनी पुत्र रविशंकर सोनी निवासी महुआरी (धनीपुर) थाना गोपीगंज जनपद भदोही द्वारा सूचना दिया गया कि जंगीगंज बाजार में धन तुलसी मोड के पास उनकी आभूषण की दुकान है। शाम को समय करीब 18:50 बजे अपनी दुकान बंद करके घर जा रहे थे रास्ते में धनीपुर रोड पर दो मोटरसाइकिल सवार चार अज्ञात बदमाश बैग छीनकर जंगीगंज की तरफ भाग गए हैं। बैग में सोने व चांदी के आभूषण तथा नगदी है। सूचना पर तत्समय ही अज्ञात के विरुद्ध मु0अ0सं0-161/2024 धारा-304(2) भा0 न्या0 संहिता का अभियोग पंजीकृत करते हुए पुलिस टीमों द्वारा घटनास्थल के आसपास व मार्ग में लगे सीसीटीवी फुटेज के मदद से प्रकरण की गहनता से जांच सहित विधिक कार्यवाही प्रचलित की गई। डा0 मीनाक्षी कात्यायन, पुलिस अधीक्षक भदोही के कुशल निर्देशन व मार्गदर्शन तथा अपर पुलिस अधीक्षक भदोही व क्षेत्राधिकारी ज्ञानपुर के पर्यवेक्षण में गठित स्वाट व थाना गोपीगंज व सुरियावां की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा दिनांक 16/17.07.2024 की रात्रि में कठौता-सुरियावां मार्ग पर पीछा करते हुए प्राथमिक विद्यालय चकसहाब के पास घेराबंदी कर *पुलिस मुठभेड़ के दौरान* सर्राफा व्यापारी के साथ तमंचे से डरा कर ज्वैलरी लूट की घटना को अंजाम देने वाले/*25-25 हजार रुपये पुरस्कार घोषित 05 शातिर लुटेरों* को गिरफ्तार कर लुटेरों के पास से *लूटा हुआ 04.205 कि0ग्रा0 चांदी के विभिन्न प्रकार के जेवरात,10 हजार रुपये नगदी व 03 अदद तमंचा 315 बोर मय 03 अदद जिंदा कारतूस व 03 अदद खोखा कारतूस 315 बोर व डकैती की घटना में प्रयुक्त चोरी/लूट की दो अदद अपाचे व पल्सर मोटरसाइकिल* बिना नंबर प्लेट बरामद किया गया।
*डा0 मीनाक्षी कात्यायन, पुलिस अधीक्षक भदोही* द्वारा लूट का माल खपाने व लूट की घटना में शामिल अन्य सह अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी तथा लूट का शेष आभूषण बरामदगी हेतु निर्देश के क्रम में आज दिनांक 18.07.24 को घटना के अनावरण हेतु गठित दो अलग-अलग पुलिस टीमों द्वारा ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुए दो अलग-अलग स्थानों *प्रयागराज व प्रतापगढ़* से लूट का आभूषण खपाने व घटना की रेकी करने सहित लूट की घटना में शामिल *कुल-05 वांछित सह अभियुक्तों* को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है। पुलिस टीमों द्वारा लूट की घटना में शामिल दो वांछित सह अभियुक्तों अंशु कुमार दुबे व कप्तान पटेल को हंडिया बाईपास ओवर ब्रिज कानपुर-प्रयागराज के पास से गिरफ्तार कर कब्जे से 4.600 किलोग्राम चांदी की सिल्ली तथा आभूषण खपाने वाले स्वर्णकार सुजीत सोनी व घटना में शामिल अभियुक्त अजय विश्वकर्मा को टोल प्लाजा सड़क मार्ग प्रतापगढ़ रामनगर धनश्यारी से गिरफ्तार कर कब्जे से 4.667 किलोग्राम चांदी के आभूषण बरामद किए गए हैं। पुलिस टीमों द्वारा दो अलग-अलग स्थानों पर गिरफ्तारी के दौरान अभियुक्तों के कब्जे से *लूटा हुआ कुल-09.267 कि0ग्रा0* चांदी व चांदी के आभूषण बरामद किया गया है।
दो दिनों में लूट की घटना में शामिल *कुल 10 अभियुक्तों* को गिरफ्तार कर, लुटेरों के कब्जे से लूटा हुआ *कुल-13.472 कि0ग्रा0* चांदी बरामद किया गया है।
*गिरफ्तारशुदा वांछित अभियुक्तों का नाम व पता-*
*(जनपद प्रतापगढ़ से गिरफ्तार)*1.सुजीत सोनी पुत्र शंकर लाल सोनी निवासी सगरा सुंदरपुर थाना लीलापुर जनपद प्रतापगढ़ उम्र करीब 32 वर्ष (सोनार)
2.अजय विश्वकर्मा पुत्र लालजी विश्वकर्मा निवासी फरीदपुर थाना नवाबगंज जनपद प्रयागराज उम्र करीब 22 वर्ष(जनपद प्रयागराज से गिरफ्तार)*3.अंशु कुमार दुबे पुत्र गिरजाशंकर दुबे निवासी कसारी थाना नवाबगंज जनपद प्रयागराज उम्र करीब 22 वर्ष
4.कप्तान पटेल पुत्र रामदुलारे पटेल निवासी निवासी डाडी पूरेसर थाना नवाबगंज जनपद प्रयागराज उम्र करीब 22 वर्ष
*(जंगीगंज फ्लाईओवर के पास से गिरफ्तार)*
5.सत्यम पटेल पुत्र मानिकचंद पटेल निवासी रसूलपुर चांदन थाना नवाबगंज जनपद प्रयागराज उम्र करीब 19 वर्ष (घटना की रेकी करने का आरोपी).