अपने वादो को पूरा करती नगर पालिका अध्यक्ष श्वेता जायसवाल
जिला संवाददाता, विनय मिश्र।
देवरिया, बरहज नगर पालिका द्वारा अपने नगर क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में नगर अध्यक्ष श्वेता जायसवाल ने निरीक्षण किया निरीक्षण के क्रम में बालू छापर,गौरा, पचौहा ,जयनगर, में, अवर अभियंता जलकल विभाग को लेकर गौरा प्राथमिक विद्यालय स्कूल पहुंची वहां लगे हुए ट्यूबवेल का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान पाइपलाइन और ट्यूबवेल को देखा गया और एक सप्ताह के अंदर उसे ट्यूबवेल को में लाइन से जोड़कर पेय जल सप्लाई शुरू करने की बात कही आगे उन्होंने पचौहा में जलकल के ट्यूबवेल पर नया ट्रांसफार्मर लगाया गया है उसको भी उन्होंने देखा इस ट्यूबवेल से पचौहा एवं उजरा मोहाव को जल आपूर्ति की व्यवस्था शीघ्र ही बहाल की जाएगी। उस ट्यूबवेल बिजली विभाग द्वारा जल्दी कनेक्शन करके विद्युत सप्लाई से जोड़ दिया जाएगा,, बालू छापर में शुद्ध पेयजल के लिए पाइपलाइन का विस्तारीकरण किया जाएगा पाइपलाइन बिछाने का काम शीघ्र ही शुरू कर दिया जाएगा।
नगर पालिका अध्यक्ष ने कहा कि नगर के प्रत्येक वार्डों में जो भी कार्य नहीं हुआ होगा उन सभी का निराकरण शासन के मनसा के अनुरूप किया जाएगा । जिससे हमारे नगर वासीयो को बिजली ,पानी ,सड़क ,नाली आदि को लेकर कोई कठिनाई न हो।