आजमगढ़:आकाशीय बिजली से गई महिला की जान

आजमगढ़:आकाशीय बिजली से गई महिला की जान, रोपनी करने जा रही थी कि तेज चमक गरज के साथ बारिश हो रही इस बीच महिला अपने खेत में रोपनी करने जा रही थी कि आकाशी बिजली 43 वर्षीय मन्जू को अपना शिकार बना लिया

मामला विस्तार से आजमगढ़ तहसील मार्टिनगंज क्षेत्र ग्राम दुबरा की रहने वाली मंजू पत्नी कोमल 43 वर्षीय धान की रोपनी करने के लिए जा रही थी कि चमक गरज के साथ तेज बारिश हो रही थी कि 7 से 8:00 बजे के बीच आकाशी बिजली ने अपने चपेट में ले लिया जिससे मंजू के घटना स्थल पर मौत हो गई बरसात बंद होने के बाद पति कोमल परिजनों ने पता लगाने के लिए घर से निकला जब खेत के बगल में पहुंचे देखते ही सन्न रह गया ग्रामीणों ने बताया कि आकाशी बिजली इतनी बुरी तरह से अपने चपेट में ले ली थी कि शरीर का कुछ भाग जल गया था परिजनों में कोहराम मच गया इसकी सूचना थाना बरदह को दिया मौके पर पुलिस पहुंची तहसील मार्टिनगंज के तहसीलदार राजू कुमार भी पहुंचे परिजनों को आश्वासन देते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पति-पत्नी मजदूरी करके अपने चार बच्चों का भरण पोषण करते थे एक लड़की की शादी कर चुके थे तीन की अभी बाकी थी मजदूरी कर घर का भरण पोषण होता था।

Related Articles

Back to top button