डीएम की अध्यक्षता में किसान दिवस का किया गया आयोजन।
विनय मिश्र, जिला संवाददाता।
देवरिया। जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल की अध्यक्षता में विकास भवन के गांधी सभागार में किसान दिवस का आयोजन किया गया।किसान दिवस में सबसे अधिक शिकायत विद्युत विभाग की थी, जिसका अनुपालन आख्या उपलब्ध नहीं कराने पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियन्ता, विद्युत को स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश दिये। इसके अतिरिक्त उन्होंने किसान दिवस में सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे प्रत्येक किसान दिवस में स्वयं आयेंगे और किसानों की समस्याओं का अनुपालन समय से कराएंगे। इसमें यदि किसी भी अधिकारी द्वारा लापरवाही की जाती है तो उनके विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी। साथ ही उन्होंने उप कृषि निदेशक को निर्देशित किया गया कि इस बैठक में तहसील से भी किसी अधिकारी को बुलाया जाय।
उप कृषि निदेशक सुभाष मौर्य ने उपस्थित कृषकों को गत माह में आयोजित किसान दिवस में प्राप्त शिकायतों की अनुपालन आख्या से अवगत कराया गया। इसके बाद उन्होंने कृषि विभाग की लाभकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि इस समय कृषि यंत्रीकरण योजना के अन्तर्गत कृषि यंत्रों की बुकिंग 23 अक्टूबर, 2024 तक होगी। इच्छुक किसान बुकिंग कराकर लाभ ले सकते है। इस समय विभाग में तोरिया/राई सरसों का मिनीकिट आया है, जिसका वितरण राजकीय कृषि भण्डारों के माध्यम से कराया जा रहा है तथा चना, मटर, मसूर का मिनी किट शीघ्र ही उपलब्ध हो जायेगा। साथ ही कृषकों को उन्होंने बताया कि 18 एवं 19 अक्टूबर, 2024 को एग्रोक्लाईमेटिक जोन स्तरीय विराट किसान मेला का आयोजन आचार्य नरेन्द्रदेव इण्टर कालेज, पथरदेवा में किया जायेगा जिसमें अधिक से अधिक किसान प्रतिभाग करें।
जिला कृषि अधिकारी ने उर्वरकों की उपलब्धता के बारे में बताया कि रबी सीजन हेतु जनपद में डीएपी की रैक आ गयी है जिसको सभी समितियों पर भेजा रहा है। जिलाधिकारी ने कृषकों को बताया कि कि जनपद में उवर्रकों एवं बीजों की समीक्षा मुख्य विकास अधिकारी द्वारा की जायेगी। जनपद में खाद एवं बीज की कमी नहीं होनी चाहिए।
मुख्य पशुचिकित्साधिकारी, देवरिया ने किसान दिवस में बताया कि विभाग में 10 गायों के पालन एवं 02 गायों के पालन की योजना भी संचालित है जिसमें 50 प्रतिशत अनुदान देय है। पशुधन बीमा योजना के अन्तर्गत सामान्य लाभार्थियों को 75 प्रतिशत छूट एवं अनुसूचित जाति के लाभार्थियों को 90 प्रतिशत छूट दिया जा रहा है इसलिए अधिक से अधिक किसान अपने पशुओं का बीमा करा लें। इसके अतिरिक्त किसान भाई किसान क्रेडिट कार्ड भी बनवा लें। जिलाधिकारी द्वारा किसान क्रेडिट कार्ड समय से बनाने हेतु सभी बैंको को पत्र जारी करने के निर्देश दिये।
उद्यान विभाग प्रभारी जिला उद्यान अधिकारी ने बताया कि विभाग में साक-भाजी में बीज के लिए पंजीकरण किया जा रहा है। इच्छुक किसान पंजीकरण कराकर सब्जी का बीज प्राप्त कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त विभाग में आलू का भी बीज प्राप्त होने वाला है।जनपद में खराब नलकूपों को ठीक कराने हेतु अधिशासी अभियन्ता, नलकूप द्वारा बताया गया कि विद्युत दोष से खराब 04 नलकूप को विद्युत विभाग 04 ट्रान्सफार्मर उपलब्ध कराने हेतु आश्वासन दिया गया है। इसके अलावा जिस भी नलकूप के खराब होने की सूचना मिलेगी उसे ठीक कराया जायेगा। नहर विभाग अधिशासी अभियन्ता, नहर द्वारा बताया गया कि नहरें रोस्टर के अनुसार चलायी जायेगी। इस समय नहरों में शिल्ट सफाई का कार्य हो रहा है।
किसान दिवस की बैठक में उप कृषि निदेशक, जिला उद्यान अधिकारी, प्रभारी जिला कार्यकारी अधिकारी मत्स्य, अधिशासी अभियन्ता, नहर, सहायक अभियंता, नलकूप, भूमि संरक्षण अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, अधिशासी अभियन्ता, विद्युत, अध्यक्ष, दुग्ध विभाग आदि विभागों के अधिकारी गण एवं श्री राघवेन्द्र प्रताप शाही, बड़े शाही, सत्याग्रहण सरोज, रमेश मिश्रा, प्रगतिशील किसान एवं अन्य कृषक गण किसान दिवस में उपस्थित थे।