विदेशों में चीनी फिल्म 'नचा2' का क्रेज तेजी से बढ़ा

[ad_1]

बीजिंग, 12 फरवरी (आईएएनएस)। इस साल के वसंतोत्सव के दौरान लॉन्च चीन की एनिमेटेड फिल्म ‘नचा2’ के बॉक्स ऑफिस की कमाई चीनी फिल्म के इतिहास में सबसे अधिक रही। विदेशों में भी ‘नचा2’ बहुत लोकप्रिय हो रही है।

पिछले सप्ताह उत्तरी अमेरिका में ‘नचा2’ का प्रीमियर आयोजित हुआ। स्थानीय समयानुसार 14 फरवरी को ‘नचा2’ उत्तरी अमेरिकी सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

हालांकि, अभी तक जारी नहीं हुई, लेकिन ‘नचा2’ का क्रेज तेजी से बढ़ रहा है। फिल्म वितरक ने कहा कि पूर्व बिक्री गर्म है। उपस्थिति दर 90 प्रतिशत से अधिक है।

‘नचा2’ का प्रचार वीडियो न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वायर की बड़ी स्क्रीन पर दिखाया गया। न्यूयॉर्क के कई व्यस्त मेट्रो स्टेशनों में ‘नचा2’ का पोस्टर इलेक्ट्रॉनिक स्क्रीन पर भी दिखाई देता है।

‘नचा2’ का क्रेज कनाडा में भी बढ़ रहा है। 10 फरवरी को कनाडा के टोरंटो में ‘नचा2’ का प्रीमियर आयोजित हुआ। टिकट बुकिंग वेबसाइट के अनुसार ग्रेटर टोरंटो क्षेत्र के विभिन्न सिनेमाघरों में आधिकारिक रिलीज की तारीख के लिए बहुत कम टिकट बचे हैं।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

–आईएएनएस

एबीएम/

[ad_2]

Disclaimer : ऑटो फ़ीड्स द्वारा यह न्यूज़/समाचार स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। hindektatimes.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन इस न्यूज़/समाचार में नहीं किया गया है। इस न्यूज़/समाचार की एवं इसमें उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की हैद्य न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।
इनपुट. आईएएनएस के साथ

Related Articles

Back to top button