राष्ट्र पुनर्निर्माण के मिशन को मिला नया नेतृत्व, संगठन के उद्देश्यों को आगे बढ़ाने का लिया संकल्प
बैतुल तहसील आठनेर से रिपोर्टर अर्पण चिठोरे
बैतूल। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) ने अपने 76वें स्थापना दिवस के अवसर पर नगर अध्यक्ष के रूप में डॉ. मेघा मालवी और नगर मंत्री के रूप में अनुराग यादव की नियुक्ति की। प्रांत अध्यक्ष धर्मेन्द्र राजपूत और सहमंत्री देवेन्द्र धुर्वे ने राष्ट्र पुनर्निर्माण और छात्रहित में अभाविप की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया। इस अवसर पर सत्र 2024-25 के लिए नवीन कार्यकारिणी की घोषणा की गई, जिसमें कई नए चेहरे शामिल हुए। नवनिर्वाचित नगर मंत्री अनुराग यादव ने सभी सदस्यों के साथ मिलकर संगठन के उद्देश्यों को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया। श्री राजपूत ने कहा कि अभाविप पिछले 76 वर्षों से राष्ट्र पुनर्निर्माण और छात्रहित के लिए निरंतर कार्य कर रहा है। उन्होंने छात्रों को राष्ट्र की महत्वपूर्ण शक्ति बताते हुए कहा कि विद्यार्थी आज के नागरिक हैं और उनके प्रयासों से ही राष्ट्र का भविष्य उज्ज्वल होगा। प्रांत सहमंत्री देवेन्द्र धुर्वे ने भी इस अवसर पर कहा कि छात्र शक्ति ही राष्ट्रशक्ति है। नवीन कार्यकारिणी की घोषणा–
समारोह के दौरान सत्र 2024-25 के लिए नई कार्यकारिणी की घोषणा की गई। डॉ. मेघा मालवी को नगर अध्यक्ष और अनुराग यादव को नगर मंत्री बनाया गया। इसके अलावा नगर सहमंत्री रोशन कोसे, मयंक गोरले, देवेंद्र पांसे, रूपाली लोनारे, कार्यालय मंत्री हंसराज अहाके, सहमंत्री मानिल विश्वकर्मा, एसएफडी प्रमुख निखिल गुगनानी, सह प्रमुख विदित चौहान, पीहु बाजपेई, अंकित वटके, एसएफएस प्रमुख अनामिका अकोदिया, सह प्रमुख आकांक्षा कौरव, खेलो भारत प्रमुख शेख साहिल, सह प्रमुख राहुल पवार, राष्ट्रीय कला मंच प्रमुख सारांश बेले, सह प्रमुख वंदना काकोडिया, करीना उईके, सोशल मीडिया प्रमुख लक्की खातरकर, सह प्रमुख निरोज इरपाचे, खुशी झाड़े, छात्रावास प्रमुख रोहित उईके, सह प्रमुख माधुरी अश्वरे, एनएसएस प्रमुख किरण पवार, सह प्रमुख महिमा साहू, डिम्पी दरवाई, महाविद्यालय प्रमुख कपिल पवार, सह प्रमुख पल्लवी महाले, विद्यालय प्रमुख अंश अग्रवाल, कोचिंग प्रमुख आयुष बाजपेयी, सह प्रमुख दीपांशु चंदेलकर, मुस्कान मालवी, जनजातीय छात्र कार्य प्रमुख मुकेश आहके, सह प्रमुख अजित इवने, विधि प्रमुख श्रेयांश पाल, कार्यकारिणी सदस्य अंकित प्रजापति, पुनीत, मयंक गावांडे, अनुराग मौर्य, तनुश्री साहू, अंकिता इवने को भी नई कार्यकारिणी में शामिल किया गया।
— नवनिर्वाचित नगर मंत्री अनुराग यादव का माना आभार-
समारोह के अंत में नवनिर्वाचित नगर मंत्री अनुराग यादव ने सभी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि कार्यकारिणी के प्रत्येक सदस्य के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चाहे सदस्यता हो या अन्य सभी छोटे-बड़े कार्यक्रमों को मिलकर सफल बनाएंगे। यादव ने आश्वासन दिया कि सभी कार्यकारिणी सदस्य पूरे समर्पण और उत्साह के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे और अभाविप के उद्देश्यों को आगे बढ़ाएंगे।
— राष्ट्रहित और छात्रहित में सक्रिय योगदान–
प्रांत अध्यक्ष धर्मेन्द्र राजपूत ने बताया अभाविप का यह 76वां स्थापना दिवस संगठन के उद्देश्यों और उसकी उपलब्धियों को रेखांकित करता है। राष्ट्र पुनर्निर्माण और छात्रहित के लिए समर्पित इस संगठन ने पिछले 76 वर्षों में अनेक महत्वपूर्ण कार्य किए हैं और नई कार्यकारिणी के चयन के साथ संगठन को और भी मजबूती मिलेगी। नए नेतृत्व से उम्मीद है कि वे अभाविप के उद्देश्यों को और आगे बढ़ाएंगे और छात्रों के हित में महत्वपूर्ण योगदान देंगे।