घोसी में एकमुश्त समाधान योजना के तहत कैंप का आयोजन, 38 ने अपनी समस्यायों को बताया वही 34 उपभोक्ताओं ने कराया रजिस्ट्रेशन

 

रिपोर्ट:अशोकश्रीवास्तव ब्यूरोप्रमुख घोसी मऊ।

घोसी।मऊ। घोसी चीनी मिल के पास स्थित उपखंड कार्यालय के निकट ग्रामीण पॉवर हाउस पर अधिशाषि अभियंता श्रीप्रकाश के निर्देश पर सोमवार को एकमुश्त समाधान योजना के तृतीय चरण में मेगा कैंप का आयोजन हुआ। जिसमें 38 उपभोक्ताओं ने बिजली विभाग के अधिकारियों के समक्ष अपनी अपनी समस्याओं को रखा। कैम्प में उपभोक्ता अपनी शिकायतें दर्ज करा रहे है। जहाँ उपखंड अधिकारी मंगला प्रसाद श्रीवास्तव एवं अवर अभियंता माजिद ने उपभोक्ताओं की समस्याओं को सुना। इस दौरान 34 उपभोक्ताओं ने एकमुश्त समाधान योजना के तहत अपना पंजीकरण कराया।इस अवसर पर रू 1.10 लाख की राजस्व की वसूली की गयी।उपभोक्ताओं ने बिजली बिल, पेंडिंग भुगतान, मीटर रीडिंग में गड़बड़ी और अन्य मुद्दों पर अपनी शिकायतें दर्ज कराईं। अधिकारियों ने सभी समस्याओं का शीघ्र समाधान करने का आश्वासन दिया। अवर अभियंता माजिद ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे इस योजना का लाभ उठाकर अपने बकाया बिलों का निपटारा करें और भविष्य में समय पर बिल जमा करने की आदत डालें। इससे बिजली विभाग और उपभोक्ताओं के बीच बेहतर तालमेल स्थापित होगा। मेगा कैंप के आयोजन से लोगों को न केवल अपनी समस्याओं का समाधान करने का अवसर मिलाबल्कि योजना के माध्यम से आर्थिक लाभ भी मिला। अधिकारियों का प्रयास है कि इस तरह के आयोजन से उपभोक्ताओं को अधिक से अधिक सुविधाएं मिलें और बिजली विभाग की कार्यप्रणाली में पारदर्शिता आए। इस दौरान एसडीसी मंगला प्रसाद श्रीवास्तव, जे ई माजिद, सतीश यादव, तेज़ बहादुर, रविन्द्र, लल्लू शर्मा, प्रवीन, बृजेश, इमरान सहित बिजली विभाग के अन्य कर्मचारी व उपभोक्ता मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button