बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल की आर्थिक मदद से खिलाड़ियों की राह हो गई आसान

मध्य प्रदेश बैतूल से शेख इकबाल की खास रिपोर्ट

बैतूल। देश के परम्परागत खेल लाठी में बैतूल जिले की खेल प्रतिभायें राष्ट्रीय ,अंतराष्ट्रीय स्तर परचंम लहरा रही है। बैतूल विधायक हेमंत खण्डेलवाल की मदद से बैतूल जिले के 15 खिलाड़ी सितम्बर माह में भूटान में आयोजित होनें वाली साउथ एशियन ट्रेडिशनल लाठी चैम्प्यिनशिप में भारत की टीम से शामिल होगें। उल्लेखनीय है कि साउथ एशियन चैम्पियनशिप के लिए चयनित खिलाड़ियों के लिए प्रतियोगिता में शामिल होनें में आर्थिक संकट बड़ी बाधा थी। जिसकी जानकारी मिलनें पर बैतूल विधायक हेमंत खण्डेलवाल नेें चयनित खिलाड़ियों , उनके परिजनों एवं राष्ट्रीय कोच से चर्चा कर चैम्पिनशिप में शामिल होनें के लिए व्यय होनें वाली राशि का सहयोग का भरोसा देकर उन्हें सहयोग राशि प्रदान की। बैतूल विधायक के इस बडे़ सहयोग से भावुक हुए खिलाड़ियों और उनके परिजनों नें श्री खण्डेलवाल को धन्यवाद ज्ञापित किया।

चयनित खिलाड़ियों ने बैतूल विधायक को बताई समस्या
उल्लेखनीय है कि दिसम्बर 2023 में हरिद्वार में आयोजित पंचम ट्रेडिशनल लाठी चैम्पियनशिप में 20 राज्यों के लगभग दो हजार खिलाड़ी शामिल हुए थे। ट्रेडिशनल लाठी के नेशनल कोच विनोद बुंदेले नें बताया कि उक्त चैम्पियनशिप में बैतूल जिले के सात बालक एवं आठ बालिका खिलाड़ियों का चयन भारत की टीम में द्वितीय साउथ एशियन ट्रेडिशनल लाठी चैम्पियनशिप भूटान के लिए हुआ है। श्री बुंदेले के मुताबिक एशियन चैम्पियनशिप में शामिल होनें के लिए खर्च होनें वाली राशि अधिकतर खिलाड़ियों के परिजन व्यय नहीं कर पा रहे है। जिससे जिले के ट्रेडिशनल लाठी खिलाड़ियों का एशियन चैम्पियनशिप में शामिल होना मुश्किल नजर आ रहा था।बुधवार शाम को नेशनल कोच विनोद बुंदेले के साथ चयनित 15 खिलाड़ियों और उनके परिजनों नें बैतूल विधायक हेमंत खण्डेलवाल से मुलाकात कर साउथ एशियन चैम्पियनशिप में शामिल होनें में आ रही आर्थिक बाधा से अवगत कराकर मदद की गुहार लगाई थी। खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ानें के लिए हमेशा तत्पर रहनें वाले बैतूल विधायक नें नेशनल कोच श्री बुंदेले से भूटान जाने के लिए व्यय होनें वाली राशि की जानकारी ली। उन्होनें बताया कि कुछ राशि तो एकत्रित हो गई है। दो लाख रुपये की आवश्यकता है।

Related Articles

Back to top button