आखिरकार क्यों जी टीवी द्वारा संचालित किड्स स्कूल ने मनाया लाल दिवस व मजदूर दिवस

रिपोर्ट संजय सिंह बलिया

 

बलिया आज प्रोफेसर कॉलोनी स्थित ज़ी .टी .वी .द्वारा संचालित स्कूल किडजी स्कूल में बच्चों द्वारा विश्व श्रमिक दिवस मनाया गया बच्चों ने लोगों को संदेश दिया कि अपने ही बीच के मानव रूपी गरीब मजदूर को किसी रूप में हम प्रताड़ित नहीं करेंगे तथा मजबूरी में मजदूरी कर रहे नन्हे मुन्ने मजदूरों को मजदूरी से रोक कर उनका देश के विकास के कड़ी से जोड़ने तक का यथासंभव प्रयास करेंगे किडजी स्कूल की शिक्षिका अंशु सिंह और प्रीति सिंह ने कहा कि सर्वप्रथम लेबर मूवमेंट 1 मई 1886 को यूनाइटेड स्टेट में शुरू हुआ तथा उन्होंने विश्व समुदाय से मांग किया कि हम 8 घंटा काम करेंगे उसके बाद भारत में मजदूर किसान पार्टी हिंदुस्तान के नेता कांग्रेस सिंगारा वेलार द्वारा 1 मई को 1923 में लेबर डे चेन्नई में मनाया गया और पहली बार लाल झंडे का प्रयोग भारत में किया गया तब से भारत में 1 मई को लेबर डे और रेड डे मनाया जाता है उसी क्रम में किडजी स्कूल 17 वर्षों से लगातार विश्व स्तर पर मजदूरों के हितों को बढ़ावा देने और बाल मजदूरी के विरोध में समाज एवं देश को जागृत करने का प्रयास करता है कार्यक्रम में बच्चों और शिक्षिकाओं ने लाल रंग का कपड़ा पहने और पूरे विद्यालय में लाल रंग के सामानों का इस्तेमाल किया बच्चों ने खाने में लाल से लाल तरबूज दरवाजा शरबत का प्रयोग कर पूरा माहौल लाल लाल कर दिया इस दिन का भरपूर समर्थन दरबार मजदूरी के प्रति अपना आक्रोश विभक्त किया उक्त कार्यक्रम में विद्यालय की सभी शिक्षिकाएं प्रीति सिंह ,अंशु सिंह, सुरभि कुमारी ,सरोजिनी गुप्ता ,उजाला सिंह, मोनिका शुक्ला ,नेहा श्रीवास्तव ,सरिता भरद्वाज और विद्यालय के सभी स्टाफ उपस्थित रहे ।

Related Articles

Back to top button