नागरथ चौक में तेज रफ्तार कार चालक ने ई रिक्शा में मारी टक्कर,2 साल की मासूम बच्ची की मौत,माता पिता घायल

A speeding car driver hit an e-rickshaw at Nagarth Chowk, a 2-year-old innocent girl died, her parents were injured

जबलपुर के ओमती थाना अंतर्गत नागरथ चौक के पास एक तेज रफ्तार कार चालक ने ई रिक्शा में टक्कर मारदी।जहा टक्कर लगने से ई रिक्शा मौके पर पलट गया।वही ई रिक्शा में बैठे जिलहरी घाट नीवासी अनिल कुमार अजित,उनकी पत्नी प्रभा अजित और 2 साल की मासूम बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गए।जहा तीनो को उपचार के लिए मेडिकल अस्प्ताल में भर्ती किया गया।जहा इलाज के दौरान 2 साल की मासूम बच्ची की मौत हो गई।वही मासूम बच्ची के माता पिता का इलाज जारी है।वही पुलिस ने मौके से कार को जब्त करते हुए हिट एंड रन केस का मामला दर्ज करते हुए कार चालक की तलाश शुरू कर दी है।पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया की प्रभा अजित जिला न्यायालय में क्लर्क की पोस्ट पर पदस्थ है। ओमती थाना सब इंस्पेक्टर रजनीश मिश्रा ने बताया कि जहा उनके पति अनिल कुमार अजित अपने छोटे भाई के ई रिक्शा में अपनी 2 साल की बच्ची के साथ पत्नी को जिला न्यायालय छोड़ने जा रहे थे।इस दौरान नागरथ चौक में तेज रफ्तार कार चालक ने ई रिक्शा में जोरदार टक्कर मारदी।जिससे 2 साल की बच्ची की मौत हो गई।वही अनिल और प्रभा घायल हो गए।

जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button