आजमगढ़:श्री राम कथा से सीखिए परिवार की मर्यादाःअंकित महाराज
रिपोर्ट: राहुल पांडे
आजमगढ़। चंडेश्वर स्थित सिद्धि विनायक मैरेज हाल में चल रहे श्रीराम कथा के छठवें दिन कथा वाचक अंकित चतुर्वेदी महाराज ने बताया कि परिवार में किस सदस्य की क्या मर्यादा है यह सीखने के लिए श्री राम चरित मानस का सहारा लेना चाहिए। सती अनुसूया के चरित्र का वर्णन करते हुये उन्होंने कहा कि प्रत्येक स्त्री के लिए उसका पति ही देवता है। पति की सेवा और पति के वचन का पालन करना ही पत्नी का धर्म है। आगे उन्होंने बताया कि भाईयो के प्रेम की पराकाष्ठा देखनी है तो भरत और श्रीराम के चरित्र, पिता-पुत्र का रिश्ता देखना है तो महाराज दशरथ और श्रीराम एवं पति-पत्नी का रिश्ता देखना है तो लक्ष्मण और उर्मिला मां का चरित्र देखिये। इस प्रकार हम सभी हिन्दुओं के आदर्श, प्राण और परमात्मा प्रभु श्रीराम है। श्री महाराज के संगीत मयी मोहक प्रसंग को सुन श्रोतागण मंत्रमुग्ध हो गए।
इस अवसर पर भाजपा नेता अखिलेश मिश्र गुड्डू, एडीएम प्रशासन अनिल कुमार मिश्र, अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण सभा के राष्ट्रीय संगठन मंत्री सुभाष चन्द्र तिवारी कुंदन, राष्ट्रीय सचिव संजय पांडेय, गायक कलाकार राजेश रंजन, आनंद मणि चतुर्वेदी, सत्यम गुरू, सौरभ उपाध्याय, महंत संजय पाण्डेय, अखिलेश सिंह इत्यादि सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित थे l