धूमधाम से मनाई गई भैरव जयंती
मध्य प्रदेश बैतूल से शेख इकबाल की खास रिपोर्ट
बैतूल। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी चक्कर रोड भैरव मंदिर से काल भैरव जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस संबंध में समिति के सदस्य सागर करकरे ने बताया आज भगवान श्री काल भैरव जयंती के उपलक्ष्य में श्री काल भैरव का अभिषेक, हवन-पूजन और श्रृंगार, उत्सव आयोजित किया गया, जिसमें दोपहर 3 बजे से रात्रि 10 बजे तक जुलूस का आयोजन भी किया गया। श्री सागर करकरे ने सभी से श्री काल भैरव बाबा जी के जुलूस में सामिल होने का अनुरोध किया है।