अधिकारियों की क्लास लेकर दी हिदायत, जानिए बैठक में क्या-क्या तय हुआ

बैतूल तहसील आठनेर रिपोर्टर अर्पण चिठोरे

बैतूल शहर से आठनेर, मुल्ताई की तरफ जाने वाले वाहन अब सवारी बैठाने के लिए गेंदा चौक पर नहीं रुक सकेंगे। इसके लिए उसके पहले शहीद दीपक यादव चौक पर स्टॉपेज की व्यवस्था बनाई जाएगी। सड़क के किनारे फलों की दुकान लगाने वाले हाथ ठेलों और अन्य फल व्यवसाइयों को कारगिल चौक के पास स्थान नीयत किया जाएगा। जबकि सड़क किनारे दुकान और गुमठी लगाने वालों का व्यवस्थापन अभिनंदन सरोवर के पीछे किया जाएगा। अब वाहनों से लोडिंग अनलोडिंग का समय भी तय रहेगा।

बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल में आज (मंगलवार) शहर के बडोरा इलाके में लगने वाले बार बार के जाम के बाद अधिकारियों की बैठक बुलाकर शहर को व्यवस्थित करने की सख्त हिदायत दी। उन्होंने आज राजस्व, पुलिस, यातायात, नगरपालिका के अधिकारियों के साथ बैठक कर शहर के यातायात को व्यवस्थित करने, अतिक्रमण को फैलने से रोकने और हटाने के साथ-साथ दुकानदारों के व्यवस्थापन के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यातायात के सुचारु संचालन के लिए सड़क किनारे का अतिक्रमण हटाकर अतिक्रमणकारियों की रोजी रोटी की चिंता करते हुए उनका व्यवस्थापन भी करें। बैठक के बाद बैतूल विधायक ने बडोरा, गेंदा चौक, कारगिल चौक का अधिकारियों के साथ पैदल भ्रमण कर यातायात व्यवस्था को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

ट्रैफिक जाम की स्थिति नहीं हो निर्मित

बड़ोरा से गेंदा चौक तक अक्सर लगने वाले ट्रैफिक जाम पर नाराजगी जाहिर करते हुए बैतूल विधायक ने राजस्व, नपा, पीडब्लूडी, पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि ट्रैफिक जाम के कारणों की समीक्षा करें तथा स्थायी रूप से ऐसी व्यवस्था बनाएं जिससे ट्रैफिक जाम की स्थिति निर्मित न हो।

बैतूल विधायक ने निर्देश दिए कि बसों का स्टॉपेज चौक चौराहा की बजाय सौ मीटर पहले बनाएं, जिससे आवागमन सुचारु संचालित होता रहे। ट्रैफिक इंचार्ज गजेंद्र केन ने बताया, बैठक में यह निर्णय हुआ है कि गेंदा चौक पर रुकने वाले वाहन शहीद दीपक चौक पर रोके जाएं। चौक की ट्रैफिक पोस्ट को हटाकर वहां यातायात व्यवस्थित किया जाए।
लोडिंग अनलोडिंग का समय भी निर्धारित होगा

बैठक में यह भी तय किया गया है कि सुबह 8 से 12 बजे और शाम 7 से 9 बजे तक भारी वाहनों का प्रवेश निषेध रहेगा। इसके बाद ही लोडिंग अनलोडिंग की जा सकेगी। गेंदा चौक पर रुकने वाली बसों के चालान काटे जाएंगे।

फल मार्केट की करें व्यवस्था

सड़क के दोनों किनारों सहित चौक चौराहों पर लगी फलों की अस्थायी दुकानों से होने वाले ट्रेफिक जाम के स्थायी निराकरण के लिए बैतूल विधायक ने नपा के अधिकारियों को कारगिल चौक के समीप रिक्त भूमि पर फल मार्केट लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने गेंदा चौक से कारगिल चौक तक अधिकारियों के साथ भ्रमण के फल मार्केट के लिए स्थल चयन कर यहां फल मार्केट लगाने के निर्देश दिए।

अभिनंदन सरोवर के पीछे करें व्यवस्थापन की प्लानिंग

विधायक खण्डेलवाल ने अधिकारियों से कहा कि शहर के सौंदर्याकरण एवं आवगमन के सुचारु संचालन के लिए सड़क किनारे का अतिक्रमण हटाने के साथ ही अतिक्रामकों की रोजी रोटी की चिंता करते हुए उनके व्यवस्थापन के इन्तजाम भी करें। उन्होंने नपा के अधिकारियों को निर्देश दिए कि अभिनंदन सरोवर के पीछे की भूमि पर अतिक्रामकों के व्यवस्थापन के लिए मार्केट बनाने की प्लानिंग करें। उन्होंने कहा कि बैतूल शहर का सौंदर्याकरण, यातायात का सुचारु संचालन के साथ ही अतिक्रामकों का व्यवस्थापन भी हमारी प्राथमिकता है। इसलिए व्यवस्थापन को लेकर तेजी से काम करें।

Related Articles

Back to top button