लव मैरिज का दर्दनाक अंत
बैतूल तहसील आठनेर से रिपोर्टर अर्पण चिठोरे
बैतूल। पाथाखेड़ा के शिवाजी वार्ड में सोमवार रात एक दर्दनाक घटना घटी, जहां पति ने अपनी पत्नी पर केरोसिन डालकर आग लगा दी। महिला की हालत नाजुक होने के कारण उसे भोपाल रेफर किया गया है। यह दुखद घटना ऐसे समय में हुई जब दोनों ने एक साल पहले लव मैरिज की थी और पिछले महीने तलाक का आवेदन भी दिया था। पायल (21) पिछले तीन महीनों से अपने पति चंद्रदेव बिहारी से अलग अपनी बुआ के घर रह रही थी। एएसआई कुवरलाल वरवडे के अनुसार, सोमवार रात लगभग 9 बजे पायल घर से बाहर निकली तो उसके पति ने उस पर केरोसिन डालकर आग लगा दी। पायल की चीखें सुनकर उसकी बुआ और दादी तुरंत मौके पर पहुंची और डायल हंड्रेड को कॉल किया।
गंभीर रूप से झुलसी पायल को सबसे पहले घोड़ाडोंगरी सीएचसी में प्राथमिक उपचार दिया गया और फिर उसे बैतूल रेफर किया गया। लेकिन, उसकी हालत नाजुक होने के कारण उसे रात में ही भोपाल भेजा गया। पुलिस ने भी रात में ही पायल के बयान दर्ज कर लिए थे। पायल लगभग 80 प्रतिशत जल चुकी है। पायल और चंद्रदेव बिहारी ने एक साल पहले इंटर कास्ट लव मैरिज की थी। लेकिन, शादी के कुछ समय बाद ही दोनों के बीच विवाद शुरू हो गए। चंद्रदेव मंडीदीप में जॉब करता है। विवाद के कारण पायल पिछले तीन महीनों से अपनी बुआ के घर रह रही थी। 11 जून को पायल ने कोर्ट में तलाक का मामला दर्ज कराया था। सोमवार को चंद्रदेव दिन में भी पायल से मिलने उसकी बुआ के घर गया था, जहां दोनों के बीच बहस हुई थी। पायल ने साफ कह दिया था कि अब जो भी बात होगी कोर्ट में ही होगी। एसडीओपी रोशन जैन ने बताया कि पुलिस घटना की जांच कर रही है। पायल के गंभीर रूप से जलने के कारण घटनाक्रम का विस्तार नहीं मिल सका है। आरोपी चंद्रदेव को हिरासत में ले लिया गया है।