आजमगढ़:सरकारी नल से आता है बदबूदार गन्दा पानी दे रहा है गम्भीर बीमारियों को दावत

रिपोर्ट:रोशन लाल

बिलरियागंज/आजमगढ़:तरवां ब्लॉक के रासेपुर में शिवमन्दिर के ठीक सामने इंडिया मार्क हैंडपंप से बदबूदार रंगीन गन्दा पानी आता है राहगीरों व मन्दीर पर आए दर्सको को गन्दा पानी पीने को मिलता है जिससे मलेरिया, पीलिया चिकनगुनिया जैसी गम्भीर बीमारियों को दावत दी रहा है इंडिया मार्का मसीन सूत्रों द्वारा मिली जानकारी कि हैंडपंप को रिबोर कराकर रासेपुर प्रधान द्वारा कई लाखो रुपये सरकार धन का बन्दर बाँट कर लिया गया है रिबोर तो हुवा लेकिन वही पाइप उखाड़ कर उसी बोरिंग में लगा फ़िया गया जो मानक के विपरीत है जहाँ प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार दिन रात मेहनत करके जनता तक स्वक्छ पानी की व्यवस्था कर रही है वही रासेपुर के प्रधान सरकार को बदनाम करने में कोई कसर नही छोड़ रहे हैं जहाँ शिव मंदिर पर सैकड़ों लोग पूजा अर्चना करने आते हैं यह तक कि विवाह की नीयत से भी लोग आते रहते हैं लेकिन गन्दा बदबूदार पानी पीने को मजबूर हैं मजे की बात तो यह है कि फर्श भी नही बन पाया है बगल में इकट्ठा पानी से भयानक बदबू आती है जहाँ लोगो को सास लेने में भी कठिनाई होती है सफाई कर्मी का भी कोई पता नही चलता मंदिर पर पुजारी ने खुद बताया कि हम लोग मजबूरी में गन्दा पानी पीते हैं हम लोगो को डर लगता है कि कही बीमार ना पफ जाए लेकिन कोई सुधि लेने वाला नही है। जब हमारे पत्रकार ने पुजारी से पूछा तो उंन्होने क्या कुछ कहा आइये दिखाते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button