बैड कॉप’ में गला काटने वाले सीन पर घबरा गए थे अनुराग कश्यप: डायरेक्टर 

Anurag Kashyap was nervous over the throat cutting scene in 'Bad Cop': Dir

 

 

 

मुंबई, : अनुराग कश्यप डायरेक्टर के साथ-साथ एक्टर भी हैं। वह इन दिनों वेब सीरीज ‘बैड कॉप’ को मिल रहा पॉजिटिव फीडबैक एन्जॉय कर रहे हैं। शो के डायरेक्टर आदित्य दत्त ने खुलासा किया कि अनुराग को एक मर्डर सीन शूट करने में काफी परेशानी आई थी।

 

मर्डर सीन अक्सर चुनौतीपूर्ण होते हैं और उन्हें शूट करने के लिए एक्टर्स और क्रू दोनों को काफी हिम्मत जुटानी पड़ती है। अनुराग कश्यप को ऐसा ही एक सीन शूट करने में परेशानी आई।

 

सीरीज के डायरेक्टर आदित्य दत्त ने कहा, “एक सीन में अनुराग को किसी दूसरे का गला काटना था, लेकिन उन्हें इस सीन को शूट करने में परेशानी हो रही थी। मैं उन्हें याद दिलाने की कोशिश कर रहा था कि बतौर डायरेक्टर उनके कई फिल्मों में खून-खराबा होता है, ताकि वह ये सीन आसानी से कर सकें, लेकिन वह कहते रहे कि शूटिंग करना और सीन को खुद से करना अलग-अलग बातें होती है।”

 

आदित्य ने आगे बताया, “ऐसा करने से पहले अनुराग को घबराहट होने लगती थी और मुझे उन्हें बैठाकर बताना पड़ता था कि यह सिर्फ शूटिंग है, ताकि वह इसे बहुत आसानी से कर पाएं, क्योंकि उन्होंने ‘रमन राघव’ या ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ या फिर अपनी दूसरी फिल्मों में ऐसे वीभत्स सीन शूट किए हैं। एक दूसरे को मारना, गोली मारना, काटना जैसे हिंसा वाले सीन इन फिल्मों में रहे हैं। लेकिन जब आप उनके (अनुराग कश्यप) हाथ में चाकू थमाकर कहते हैं, इसका एक्ट करो और इस आदमी का गला काट दो या कोई चीज काट दो, तो वह घबराने लगते हैं।”

 

‘बैड कॉप’ डिज्नी+ हॉटस्टार पर स्ट्रीम हो रही है।

 

‘बैड कॉप’ 2017 के जर्मन शो ‘बैड कॉप: क्रिमिनल गट’ की हिंदी रीमेक है।

 

अनुराग कश्यप के ऑन कैमरा प्रोजेक्ट की बात करें तो वह ‘देव डी’, ‘गुलाल’, ‘शागिर्द’, ‘गैंग’, ‘ब्लैक फ्राइडे’, ‘अकीरा’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं।

Related Articles

Back to top button