आपके सम्मान को कभी झुकने नहीं दुंगा निरज शेखर
रिपोर्ट अजीत कुमार सिंह बिट्टू जी ब्यूरो चीफ हैंड एक था टाइम
रामगढ़ बलिया । बलिया 72 लोकसभा के प्रत्याशी नीरज शेखर के बैरिया विधानसभा अंतर्गत बैरिया कार्यालय उद्घाटन में पहुंचे उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु ने कार्यालय का उद्घाटन कर सभा को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी पर बोल जमकर हमला कहा एक हीं परिवार के पांच पांच लोकसभा प्रत्याशी बनाए गए हैं क्या पूरे उत्तर प्रदेश में और कोई यादव वर्ग योग्य नहीं है समाजवादी पार्टी का अब केवल नाम रह गया है । असल में यह परिवारवादी पार्टी एवं हिंसावादी पार्टी बनकर रह गई है । इसलिए आप सभी अपने-अपने मत को राष्ट्रहित में कार्य करने वाली भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान कर लोकप्रिय प्रत्याशी नीरज शेखर को बलिया लोकसभा से भारी मतों से विजई बनाकर मोदी जी के हाथों को मजबूत करें ताकि बलिया का चौमुखी विकास हो सके । वहीं भाजपा प्रत्याशी नीरज शेखर ने कार्यालय उद्घाटन में जुटी हजारों की भारी भीड़ को देखकर कहा कि आप सबके सम्मान के लिए हम हमेशा तैयार रहेंगे कहीं से किसी प्रकार का आप सभी के सम्मान में टेस्ट नहीं पहुंचने देंगे इस मौके पर बलिया विधानसभा नेता नागेंद्र पांडे ए राज नारायण तिवारी योगेंद्र ओझा प्रभारी अनूप चौबे अरविंद सिंह सेंगर भगवान दास गुप्ता रिंकू अवनींद्र ओझा पप्पू अंजनी ओझा अभिषेक नारायण सिंह, शैलेश मिश्रा, विजय बहादुर सिंह, सहित हजारों वरिष्ठ सम्मानित गण मौजूद रहे ।