Azamgarh news:ईद पर बिजली व्यवस्था चरमराई,36 घंटे में मात्र 4 घंटे मिली आपूर्ति
रिपोर्ट: राहुल पांडे
गंभीरपुर/आजमगढ़:ईद उल अजहा (बकरीद) के मौके पर ग्रामीण क्षेत्रों की बिजली व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई। विद्युत उप केंद्र मुहम्मदपुर बिजलीघर से जुड़े ग्रामीण क्षेत्रों को 36 घंटे में मात्र 4 घंटे सप्लाई मिली। जो 4 घंटे सप्लाई मिली उसमें भी बार-बार ट्रिपिंग और लो वोल्टेज की समस्या से जूझना पड़ा। जहां बारिश से आम जनमानस को थोड़ा गर्मी से राहत मिली वही क्षेत्र में बिजली व्यवस्था का बुरा हाल है। लोगों को उम्मीद थी त्योहार के मौके पर शायद ठीक-ठाक बिजली सप्लाई मिल जाएगी,लेकिन ऐसा नहीं हुआ और ईद उल अजहा के मौके पर बिजली ने ग्रामीणों को रुला दिया, विद्युत उपकेंद्र मुहम्मदपुर से ग्रामीण क्षेत्रों को जाने वाली बिजली जैसे साउथ, कोइलाडी बुजुर्ग, आदि फिटर पूरी तरह से प्रभावित रही। 36 घंटे में बमुश्किल मिल रही 4 घंटे सप्लाई ने क्षेत्र के लोगों को परेशानी में डाल दिया। मंगरावां रायपुर, गौरी मुहम्मदपुर मुजफ्फरपुर निवासी लोगों का आरोप था बिजली अफसरों की मनमानी के चलते क्षेत्र के लोग रातों को सो नहीं पा रहे हैं। वहीं सूत्रों की माने तो ग्रामीण क्षेत्र के किसान ने चेतावनी दी अगर जल्द बिजली व्यवस्था मैं सुधार नहीं होता है तो हम लोग जल्द से जल्द बिजली विभाग के खिलाफ आंदोलन करेंगे और उसकी सारी जिम्मेदारी बिजली विभाग की होगी।