Azamgarh news:दहेज रही सामूहिक विवाह के जन्मदाता राम सकल सिंह पटेल ने किया रोशन लाल पत्रकार को सम्मानित
रिपोर्ट:रोशन लाल
आजमगढ़ जिला के नगर पालिका परिषद बिलरियागंज निवासी रोशन लाल पत्रकार को दहेज रहित सामूहिक विवाह के जन्मदाता राम सकल सिंह पटेल ने ईद उल अजहा के पावन पर्व पर रोशन लाल के निवास स्थान पर पहुंचकर ईद उल अजहा की बधाइयां दी वही समाज में उत्कृष्ट कार्यों के लिए अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया सम्मानित करने के बाद उन्होंने कहा कि हम आशा करते हैं कि जैसा आप पूर्व में सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते रहे हैं उसी तरह से भविष्य में भी आप अच्छे कार्यों के साथ अच्छे विचारों के साथ सामाजिक कार्यों में बढ़कर चढ़कर हिस्सा लेंगे । और साथ ही साथ आपसे उम्मीद करते हैं कि जिस तरह से आप दहेज रहित विवाह में अपना सहयोग प्रदान करके दहेज लोभियों का विरोध करते हैं उसी तरह से भविष्य में भी आप दहेज लोभियों का विरोध करेंगे और अपने कलम के माध्यम से समाज को जगाने का काम करेंगे ।
उनके साथ उनके भतीजे राघव सिंह पटेल ने कहा कि पाबूजी का समय अब आराम करने का है इसलिए अब हमें और आपको मिलकर समाजिक कार्य के लिए समाजसेवियों को एक पैटर्न पर लाकर दहेज विरोधी सामूहिक विवाह अभियान को जिंदा रखना होगा।