Azamgarh news:कूड़ा फेंकने के मामूली विवाद में मारपीट कर सर फोड़ दिया गया अब समझौता करने का बना रहे दबाव
रिपोर्ट:जय प्रकाश श्रीवास्तव
आजमगढ़ ।जनपद के समेदा ग्राम निवासी राजीव गुप्ता पुत्र नेहरू लाल गुप्ता का बीते 25 जून को उसके पड़ोसी बबलू गौड़ पुत्र रामधनी गौड़, व बबलू गौड का लड़का राजन गौड उसकी पत्नी सरस्वती गौड से अपने घर के पास कुडा न फेंकने को लेकर के विवाद हो गया। जिसमें बबलू गौड राजन गौड और सरस्वती गोंड ने मिलकर के राजीव गुप्ता की पत्नी को मारा पीटा बीच में बचाव करने आए राजीव गुप्ता को गाली गुप्ता देते हुए जमकर मारा पीटा जिससे राजीव गुप्ता का सर फट गया और उसको गंभीर चोटें आई। जिसकी सूचना राजीव गुप्ता ने सर्वप्रथम थानाध्यक्ष सिधारी को दे करके एफ आई आर दर्ज कराया है। जिसमें थाना अध्यक्ष सिधारी ने त्वरित कार्रवाई की और दोषियों में कुछ को पकड़ा कुछ फरार हैं अब विपक्ष के लोग समझौता कराने के लिए दबाव बनवा रहे हैं और वही धमकी भी दे रहे हैं कि अगर समझौता नहीं किए तो तुम्हें देख लिया जाएगा। जिससे राजीव गुप्ता और उनके परिवार के लोग काफी भयभीत हैं और वह शासन-प्रशासन से सहायता की मांग कर रहे हैं।