मऊ:नवनिर्माण मंच के संस्थापक बद्रीनाथ ने बाहरी प्रत्याशी को विकास के प्रति उदासीन बताया

घोसी नगर में नवनिर्माण मंच के संस्थापक बद्रीनाथ प्रेसवार्ता कर लोगो को जागरूक करते।

रिपोर्ट:अशोक श्रीवास्तव

घोसी/मऊ।घोसी।घोसीनगर के रेलवे स्टेशन के पास रविवार को घोसी नव निर्माण मंच के संस्थापक बद्रीनाथ के नेतृत्व में स्व कल्पनाथ राय संकल्प रथ यात्रा के साथ पहुंच कर प्रेसवार्ता कर क्षेत्रीय वनाम बाहरी प्रत्याशी को लेकर चलाये जा रहे अभियान के तहत नागरिकों को जागरूक किया।
घोसी नव निर्माण मंच को जनता का मंच बताते हुए बद्रीनाथ ने कहा कि लोगों को क्षेत्रीय बनाम बाहरी का के प्रति जागरूक करने का लक्ष्य ही हमसब का उद्देश्य है।मतदाताओं को जागरूक होने पर ही घोसी का समग्र विकास होगा।
मंच के संस्थापक बद्रीनाथ ने घोसी की जनता से एकजुट होने का आह्वान करते हुए नारा दिया कि बाहरी का बहिष्कार करें, क्षेत्रीय मुद्दों पर आधारित क्षेत्रीय सांसद से प्यार करें। इसके साथ ही 24 सवाल 24 साल घोसी बदहाल के अपने पर्चे पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि इस पर्चे के साथ टीम घोसी लोकसभा के हर गांव में जायेगी और चर्चा करके घोसी में क्षेत्रीय मुद्दों पर आधारित क्षेत्रीय सांसद बनाने के लिए जनमत जुटाएगी। इस कार्यक्रम में हर जाति, हर धर्म और हर विधान सभाओं के लोग शामिल हो रहे हैं।
बद्रीनाथ ने बताया कि क्षेत्र के चुने हुए जनप्रतिनिधि क्षेत्र से बाहर के हैं। इसी लिए लोकसभा के समस्याओं को उठाने और जनता के मुद्दों पर पैरवी करने वालों का अकाल पड़ा हुआ है | तब से क्षेत्रीय सांसद की मांग पर चर्चा छिड़ गई थी।
उन्होंने बताया कि आने वाले 5 साल विकास के हो तरक्की के हों और उन्नति के हो, इसीलिए सभी समाज और जाति के लोग इस अभियान का हिस्सा बन रहे हैं। घोसी नव निर्माण मंच घोसी लोकसभा के प्रबुद्ध लोगों के द्वारा मिलकर बनाया गया एक संगठन है, जो क्षेत्रीय मुद्दों पर निरंतर आवाज उठा रहा है। यह संगठन लोगों को जाति धर्म से ऊपर उठकर विकास के मुद्दे पर लोगों को आगे आने की अपील करता है।इस अवसर पर शैलेंद्र सिंह चंदेल, विद्या मल्ल, रामनारायण विश्वकर्मा, इजहार अंसारी, अजय यादव, श्रीकेश कुमार भारती, अखिलेश सिंह, कन्हैया मल्ल, मुकेश जायसवाल, वीरेंद्र शर्मा, मुन्ना शुक्ला समेत लोकसभा क्षेत्र के ढेर सारे लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button