आजमगढ़ में अदा की गई ईद-उल-अजहा की नमाज, सुरक्षा में पुलिसबल तैनात
रिपोर्ट:आफताब आलम
आजमगढ़ जिले में ईद उल अजहा का त्योहार सकुशल व शांतिपूर्वक ढ़ंग से बनाया जा रहा है। बकरीद को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट रहा। जिले के नगर सहित ग्रामीण इलाकों की मस्जिदों में बृहस्पतिवार को अकीदत के साथ ईद उल-अजहा की नमाज अदा की गई। जिले के मुबारकपुर के लोहरा गांव में कुर्बानी नहीं दी गयी, जहां कोर्ट के निर्देश पर करीब तीन दशक से कुर्बानी देने पर रोक लगी है। जिले में कुल 643 स्थानों में 296 ईदगाह व 347 मस्जिदों पर बकरीद की नमाज अदा की गयी। जहां लोग गले मिलकर बकरीद की बधाई दी, वहीं मस्जिद के इमामों ने अमन और शांति के लिए दुआएं मांगी। जिले में प्रशासन द्वारा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए ईदगाहों तथा मस्जिदों पर सुबह से ही सुरक्षा की दृष्टि से भारी तादाद में पुलिस फोर्स व पीएससी की तैनाती की गई। संवेदनशील स्थलों की ड्रोन से निगरानी की जा रही। जनपद के नगर क्षेत्र में बदरका ईदगाह के मैदान व नगर के अन्य मस्जिदों में नमाजी नमाज अदा की। वहीं जिले में ग्रामीण क्षेत्रों के मुबारकपुर, निजामाबाद, सरायमीर, फूलपुर, लालगंज, बिलरियागंज, महराजगंज, मेहनगर, मुहम्मदपुर,गंभीरपुर मखदुमपुर मंगरावां रायपुर, अतरौलिया सहित अन्य स्थानों पर भी अकीदत के साथ लोगों ने बकरीद की नमाज अदा की है। बकरीद की नमाज अदा करने के बाद लोगों ने घरों में सेवई और मिठाई खाकर पर्व मनाया। जिले केअधिकारी नमाज के दौरान भ्रमण कर हालत का जायजा लेते रहे। एडीएम प्रशासन अनिल कुमार मिश्रा ने बताया कि आज ईदउलजूहा की नमाज़ शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई, सुरक्षा की दृष्टि से पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया। लोगों से शांति के साथ कुर्बानी की अपील की गई है, पूरे ईदगाह पर सुरक्षा की दृष्टि से पर्याप्त पुलिस बल लगाया गया है।इस मौके पर मेहनगर कस्बे की ईदगाह में ईद उल अजहा की नमाज के बाद मुस्लिम भाइयों ने देश और समाज के लिए अमन और चैन के लिए दुआएं की तथा एक दूसरे के गले मिलकर के बधाइयां दी। इस मौके पर हिंदू भाइयों ने भी मुस्लिम भाइयों को गले मिलकर बकरा ईद की ढेर सारी बधाइयां दी। ईदगाह पर सकुशल नमाज अदा करने के लिए भारी संख्या में फोर्स के साथ मेंहनगर तहसील के एसडीएम संत रंजन, मेहनगर थाना प्रभारी विनय कुमार सिंह,भी मौजूद रहे। उप जिलाधिकारी ने इस मौके पर सभी मुस्लिम भाइयों को त्यौहार की बधाइयां दी और बच्चों में मिठाइयां, चॉकलेट और खिलौने दे करके उनसे हाथ मिलाकर त्योहारों की बधाइयां दी। इस मौके पर क्षेत्र के तमाम सम्मानित लोग भी उपस्थित रहे।
कर्मचारियों का सीना हुआ चौड़ा
आजमगढ़। शासन के मंशानुरूप रियल टाइम खतौनी कार्यों में मेंहनगर तहसील को जनपद में प्रथम स्थान मिलने की जानकारी पाकर तहसील कर्मचारियों का सीना चौड़ा हो गया है। सूबे की मेंहनगर तहसील को मिली उपलब्धि पर एडीएम प्रशासन अनिल कुमार मिश्रा का कहना है कि इस उपलब्धि का श्रेय एसडीएम संतरंजन को जाता है।बताते चलें कि गुरुवार ईद उल अजहा (बकरीद) पर्व की नमाज को सकुशल संपन्न कराने के लिए जिले में भ्रमणशील रहे प्रशासनिक अधिकारियों में शामिल एडीएम प्रशासन ने नमाज सकुशल संपन्न होने के उपरांत मेंहनगर तहसील की समीक्षा करने वहां पहुंच गए। तहसील के विभिन्न पटलों के निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि विभिन्न बैंकों के करीब तीन सौ काश्तकारों की खतौनी केसीसी संबधी बंधक पाए जाने पर तहसीलदार मेंहनगर को निर्देशित किया कि इसे काश्तकारों से सम्पर्क कर मुक्त कराएं। इस बाबत एसडीएम से पूछे जाने पर बताया गया कि पहले षटवार्षिक खतौनी में सक्षम अधिकारी या वरासत अथवा बैनामेदार छह वर्ष बाद खतौनी के मूल खाते में नाम दर्ज होता था। जिसमें कुल तेरह कालम में संबंधित जानकारी दर्ज करनी होती है। कुछ नम्बरान के लिए लोगों को तहसील अथवा जिला मुख्यालय पर मुआयना के लिए भागदौड़ करना पड़ता था। अब रियल टाइम खतौनी उन्नीस कालम की नकल खातेदार को मिलेगी। जिसकी वजह से अब सक्षम अधिकारी, वरासत अथवा बैनामेदार का नाम रियल टाइम खतौनी के मूल खाते में नाम तत्काल दर्ज होगा। पहले नकल खाते से मिलती थी, अब खतौनी की नकल गाटा नंबर से उपलब्ध होगी। रियल टाइम खतौनी के कार्यों में मेंहनगर तहसील को एडीएम साहब ने अभी -अभी बताया कि प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। इसके लिए पूरी टीम बधाई की पात्र है। इस मौके पर राजस्व विभाग के लोग उपस्थित रहे,