घोसी में*गन्ना सर्वे सट्टा 11 सितम्बर से। किसान समिति कार्यालय पहुँच कर गन्ना सर्वे की स्थित जान ले।। 

 

 

रिपोर्ट:अशोक श्रीवास्तव। घोसी। मऊ।

घोसी। मऊ।।

आगामी गन्ना पेराई सीजन के लिए गन्ना विभाग की तैयारियां तेज हो गईं हैं। जनपद के किसानों के गन्ने के सर्वे संबंधी आंकड़ों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इससे पहले किसानों को उनके आंकडे को ग्राम स्तर पर प्रदर्शित करने के उपरांत प्राप्त आपत्तियों का संशोधन कार्य पूरा हुआ था।11 सितमबर से गन्ना समिति घोसी मे दस दिवसीय गन्ना सट्टा मेले का आयोजन किया गया है।

युक्त जानकारी देते हुए जिला गन्ना अधिकारी अजीत पांडेय ने बताया कीविभाग ने पिछले एक सितंबर से किसानों का प्री कलेंडर ऑनलाइन लाइव कर दिया है जिसे विभाग के वेबसाइट पर देखा जा सकता है। किसानों की सहूलियत के लिए प्री कलेंडर को प्रिंट कराकर गन्ना पर्यवेक्षकों के द्वारा गांव- गांव वितरित किया जा रहा है। इसी क्रम में किसानों को एक अंतिम अवसर प्रदान करते हुए *गन्ना समिति घोसी मे दस दिवसीय गन्ना सट्टा मेले का आयोजन* किया जा रहा है। उक्त मेले में विभाग और चीनी मिल के सभी गन्ना पर्यवेक्षक उपस्थित रहेंगे।डी सी ओ मऊ अजीत कुमार पांडेय ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से यह जानकारी देते हुए किसानों का आह्वान किया किसान भाई अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर सट्टा मेले में अपने प्री कलेंडर मे गन्ने का संपूर्ण विवरण ( गन्ना रकबा, किस्म,सप्लाई मोड,बैंक खाता, भूमि जोत, आधार, मोबाइल आदि) आंकड़ों का पुनः परीक्षण कर आवश्यक सुधार के लिए लिखित प्रत्यावेदन अपने गन्ना पर्यवेक्षक, समिति घोसी ,चीनी मिल अथवा परिषद घोसी कार्यालय में दे सकते हैं। यह सुधार का अंतिम अवसर है इसके बाद आंकड़ों को विभाग द्वारा लॉक कर दिया जायेगा और पेराई सत्र में कोई सुधार किया जाना संभव नहीं होगा। डी सी ओ ने बताया कि 30 सितंबर तक समिति के नये सदस्य बन सकते हैं।

Related Articles

Back to top button