लालबाग में बड़ी धूम धाम से निकाली गई बाबा भोले की बारात
Baba Bhole's procession was taken out with great pomp in Lalbagh
बुरहानपुर लालबाग में प्रति वर्ष की अनुसार इस वर्ष भी भोले बाबा की बारात बड़ी धूम धाम से डीजे ढोल के साथ निकाली गई जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु गण शामिल हुए वहीं उज्जैन,रतलाम के ढोल तो अहमदाबाद ,हरियाणा,कर्नाटकजबलपुर के कलाकारों ने अपनी सुंदर प्रस्तुति से श्रद्धालुओं का दिल जीत लिया वही बच्चों ओर सभी के लिए अहमदाबाद से आए कलाकार ने बंदर बन सभी का मनोरंजन किया वही भालू, भूत, औघड़ धानी,उठ,घोड़े भी बारात में शामिल हुए
भोले बाबा की बारात लालबाग मिलचाल के सिद्धेश्वर महादेव मंदिर से निकली गई जिसका जगह जगह फूलों की वर्षा से स्वागत किया गया जो कॉर्नेशनल बाजार चौराहे से होते हुए मरी माता मंदिर पर समापन किया गया जहां पूजा अर्चना कर महाप्रसाद साबूदाने की खिचड़ी का वितरण किया गया
वहीं ओमकारेश्वर बैतूल से आए बिट्टू आर्य ,वीरेन्द्र चौकसे (कालू भईया)द्वारा भोले बाबा बारात की भोसा बढ़ाई गई
बोले बाबा कि बारात समिति
हर वर्ष समिति के सदस्यों द्वारा सुंदर व्यवस्था आयोजन किया जाता है जिसमें वीरेन्द्र चौकसे, गंजू शिवहरे,योगेश महाजन, सेवाग जेशवाल,महेंद्र जेशवाल,आशीष शिवहरे,दीपेश चौकसे,निलेश चौकसे,प्रशांत चौकसे,राहुल शिवहरे,राहुल चौकसे,राहुल यादव, वैभव चंद्राकार,अमन जैन समस्त समिति गण उपस्थित रहते है
बुरहानपुर से रूपेश वर्मा कि खास रिपोर्ट