घोसी तहसील में एसडीएम न्यायिक राजेश कुमार अग्रवाल की उपस्थिति में संचारी रोग अभियान की बैठक

घोसी तहसील में संचारी रोग नियंत्रण अभियान की बैठक को सम्बोधित करते एसडीएम न्यायिक राजेश कुमार अग्रवाल ।

रिपोर्ट:अशोक श्रीवास्तव

घोसी/मऊ: घोसी तहसील के प्रांगण में मंगलवार को एसडीएम न्यायिक राजेश कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में संचारी रोग नियंत्रण आभियान कार्यक्रम की बैठक समपन्न हुई।जिसमें स्वास्थय एवं नगर पंचायत के अधिकारियों, कर्मचारियों ने भाग लिया।
एसडीएम न्यायिक राजेशकुमार अग्रवाल ने कहा कि सरकार एवं प्रशासन गर्मियों को देखते हुए संचारी रोगों के रोकथाम के लिए सजग है।इसी को लेकर संचारी रोगों के रोकथाम के लिए यह महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया है।स्वास्थ्य एवं नगर पंचायत विभाग के अधिकारी, कर्मचारी सक्रियता दिखाते हुए इसके प्रति जागरूक रहकर लोगो को जागरूक करे।
अधीक्षक डा एसएन आर्य ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा
संचारी रोग नियंत्रण कार्यक्रम अन्तर्गत संचारी रोगों की रोकथाम हेतु बुखार, टीबी, फाइलेरिया मलेरिया जापानीज बुखार आदि रोगों के संबंध में जनजागरुकता, बीमारियों का घर घर सर्वे, कर जानकारियां हासिल किया जा रहा है।लोगो को जागरूक करने के साथ मच्छरदानी का प्रयोग,पूरी आस्तीन के कपड़े,साफ सफाई,पुराने बर्तन कूलर आदि स्थानों पर जल जमाव की सफाई,आस पास की सफाई,नालियों की सफाई आदि की जानकारी दी जारही है।
अधीक्षक बडराव अशोक कुमार ने कहा कि रोग नियंत्रण हेतु आवश्यक उपचार की जानकारी की व्यवस्था की जा रही है।अस्पतालों में इसको लेकर अधिक सक्रियता है।नियंत्रण हेतु दवाओं के साथ उपचार की व्यवस्था रहेगी।
अधीक्षक दोहरीघाट फैजान ने बताया कि क्षेत्र में जागरूकता से नियंत्रण किया जा सकता है।लोग साफसफाई, स्वच्छता पर ध्यान दे।घरों से निकलने वाले गंदे पानी के निकासी के लिए बने नाले,नालियों को बराबर सफाई हो,कुओं, पोखरों की विशेष साफसफाई के साथ कीटनाशक दवाओं का छिड़काव होता रहे।बैठक में विभिन्न विभागों द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि आईसीडीएस विभाग द्वारा पोषण आहार आदि की जानकारी देने,
पंचायत विभाग द्वारा नालियों झाड़ियों की सफाई व्यवस्था सुदृढ़ करना,डब्लूएचओ द्वारा मानिटरिंग किया जाय।
पशुपालन विभाग द्वारा सुअर पालन बाड़ों पर नियंत्रण व सफाई व्यवस्था सुदृढ़ करना,शिक्षा विभाग द्वारा बच्चों को साफ सफाई, पोषण, मच्छरदानी, पूरी आस्तीन के कपड़े पहनना के बारे में जानकारी देने की बात कही गई।जानकारी दिया गया कि
संचारी अभियान एक अप्रैल से इकतीस अप्रैल तक चलेगा
दस्तक आभियान जो घर घर जाकर दस्तक माध्यम से संचारी रोगों के संबंध में सर्वे और रोकथाम के बारे में जानकारी देना है ।बताया कि अभियान दस अप्रैल से चलेगा।इस अवसर अधीक्षक घोसी डॉ एसएन आर्य, इओ घोसी अनिल कुमार,अधीक्षक दोहरीघाट फैजान,अधीक्षक बडराव अशोक कुमार, डा अतुल शर्मा,नीतेश कुमार,ज्ञानवती चौधरी, अनिल कुमार, विजयलक्ष्मी, रेशमाखातून, विनोद,अरशद जमाल आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button