विधायक जाहिद बेग के आवास पर पुलिस ने किया नोटिस चस्पा
उनकी पत्नी के फरार चलने के कारण न्यायालय द्वारा निर्गत किए गए नोटिस को पुलिस ने गवाहों के समझ किया चस्पा
रिपोर्ट अशरफ संजरी
भदोही। कोतवाली पुलिस ने पंजीकृत अभियोग में फरार चल रही सपा विधायक जाहिद बेग की पत्नी सीमा बेग के विरुद्ध न्यायालय से धारा-84 सीआरपीसी की नोटिस निर्गत होने पर रविवार की सायं लगभग साढ़े 5 बजे उनके नगर के मालिकाना मोहल्ले में स्थित आवास पर मुनादी कराई। जहां पर पुलिस द्वारा गवाहों के समझ फरार अभियुक्त के आवास पर नोटिस चस्पा किया गया। न्यायालय के समक्ष पेश न होने पर संपत्ति जब्त होगी।
समाजवादी पार्टी के विधायक जाहिद बेग की पत्नी पर भी बीएनएस की धारा-108, 143 (4) व 143 (5) तथा 79 किशोर न्याय (बच्चों की देखभाल और संरक्षण) अधिनियम 2015 के तहत स्थानीय कोतवाली में मुकदमा दर्ज है। जो अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार फरार चल रही है। अभियुक्त उपरोक्त को नियत तिथि तक न्यायालय के समक्ष पेश होकर अपना पक्ष रखने के लिए आदेशित किया गया है। यदि उक्त अवधि के अंदर अभियुक्त न्यायालय के समक्ष उपस्थित नही होगा तो नियमानुसार उसकी संपत्ति जब्त कर ली जाएगी। न्यायालय के आदेश के अनुपालन के क्रम में आज कोतवाली भदोही के प्रभारी निरीक्षक अश्वनी कुमार त्रिपाठी भारी फोर्स के साथ विधायक जाहिद बेग के मलिकाना मोहल्ले में स्थित आवास पर पहुंचे। जहां पर पुलिस द्वारा उदघोषणा कर मुनादी (डुग-डुगी) कराई गई। उसके बाद धारा-84 सीआरपीसी की नोटिस गवाहों के समक्ष चस्पा किया गया। पुलिस द्वारा कराई जा रही मुनादी के कारण वहां पर भीड़ लग गई थी।