बलिया में 20 से 26 मई तक चलेगा प्रशिक्षण, बीएसए ने किया

रिपोर्टर अजीत कुमार सिंह बिट्टू जी ब्यूरो चीफ हिंद एकता टाइम्स

 

 

Ballia News : बीएसए मनीष कुमार सिंह ने बेसिक शिक्षा विभाग बलिया से जुड़े समस्त मतदान प्रशिक्षु कार्मिकों को अलर्ट किया है। कहा है कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को सकुशल संपन्न कराने के लिए आप सभी का मतदान कार्मिक द्वितीय प्रशिक्षण 20 मई 2024 से 26 मई 2024 तक श्री मुरली मनोहर टाऊन स्नाकोतर महाविद्यालय में आयोजित है।

 

इस प्रशिक्षण में नियत तिथि/स्थान पर ससमय अपनी सहभागिता देना सुनिश्चित करें। विदित है कि द्वितीय प्रशिक्षण में निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षकगण भी उपस्थित रहेंगे। प्रशिक्षण का अनुसरण स्वयं प्रेक्षकगण द्वारा प्रतिदिन किया जाएगा। समस्त कार्मिक अपने-अपने प्रशिक्षण तिथि को अपना प्रथम एवं द्वितीय ड्यूटी आदेश

 

तथा वोटर आईडी (EPIC) अनिवार्य रूप से लेकर प्रशिक्षण में ससमय प्रतिभाग करना सुनिश्चित करे। निर्वाचन प्रशिक्षण में किसी भी प्रकार की शिथिलता या अनुपस्थिति की परिस्थिति में संपूर्ण जिम्मेदारी मतदान कार्मिक की होगी।

Related Articles

Back to top button