आजमगढ़ शहर लूट के खुलासे के लिए चार टीमें गठित
आजमगढ़ जनपद के कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत रोडवेज के पास एक शॉपिंग मॉल के सामने से दो दिन पूर्व सात लाख 80 हजार की लूट हुई थी. इस मामले का खुलासा करने के लिए चार टीमें गठित की गई हैं, जो लगातार मामले की जांच कर रही हैं.इसके साथ ही इस घटना में प्रथम दृष्टया लापरवाही बरतने के मामले में डायल 112 पर तैनात सिपाही और सब इंस्पेक्टर को निलंबित कर दिया गया है, A robbery of Rs 7 lakh 80 thousand was committed in front of a shopping mall near Roadways in Kotwali area of Azamgarh district two days ago. Four teams have been constituted to uncover the case, which are continuously investigating the matter.Also, the constable and sub-inspector posted at Dial 112 have been suspended for first-hand negligence in the incidentजिले के कोतवाली क्षेत्र स्थित एक शापिंग माल के पास तीन जुलाई सोमवार को बाइक सवार तीन बदमाशों ने दिनदहाड़े रेडिएंट कंपनी गोरखपुर के एजेंट प्रमोद कुमार से कलेक्शन के सात लाख 80 हजार रुपये लूटने के बाद फरार हो गए थे. घटना के तत्काल बाद पीड़ित ने कुछ दूर खड़ी पीआरवी वाहन पर तैनात एसआई हरेराम और आरक्षी सत्यवीर को घटना की सूचना दी, लेकिन उन्होंने किसी तरह की सक्रियता नहीं दिखाई, न ही कंट्रोल को सूचना देते हुए लुटेरों का पीछा किया.इस घटना को लेकर मौके पर डीआईजी भी पहुंचे थे. उन्होंने पीड़ित से पूरी घटना की जानकारी ली. जांच में पुलिस कर्मियों द्वारा लापरवाही सामने आने पर उन्होंने निलंबन का आदेश दिया. जिले के एसपी सिटी शैलेन्द्र लाल ने बताया कि लापरवाही बरतने वाले 112 के सब-इंस्पेक्टर व आरक्षी के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही करते हुए निलंबित किया गया है.एसपी सिटी का कहना है कि मामले का जल्द ही खुलासा कर लिया जाएगा.