आजमगढ़ में दूल्हे के पिता से लाखों की लूट, रूपयों से भरा बैग लेकर भागे अज्ञात बाइक सवार बदमाश, पुलिस जांच में जुटी
Lakhs of rupees looted from the groom's father in Azamgarh, unknown bike riders fled with a bag full of money, police engaged in investigation
रिपोर्ट:चन्द्रेश यादव
आजमगढ़ (अतरौलिया): अंबेडकर नगर से आई बारात में उस वक्त अफरातफरी मच गई जब उमंग मैरिज हॉल के मुख्य द्वार पर खड़े दूल्हे के पिता से दो अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने लाखों रुपये की लूट कर ली।यह वारदात उस समय हुई जब दूल्हे के पिता विवाह समारोह की व्यवस्थाओं में व्यस्त थे और मैरिज हॉल के गेट पर खड़े थे। बता दे कि बीती रात को अंबेडकर नगर निवासी राजेंद्र प्रसाद पुत्र स्व हरिहर निषाद अतरौलिया थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर में स्थित उमंग मैरिज हॉल में अपनी बेटे की बारात लेकर आए हुए थे लगभग 9:00 बजे रात्रि उमंग मैरिज हॉल के के गेट पर खड़े होकर व्यवस्था देख रहे थे कि तभी दो अज्ञात बाइक सवार ने उनके हाथ में रखे बाइक को छीनकर अंबेडकर ने नगर की तरफ फरार हो गए,प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बाइक सवार दो युवक तेजी से आए और झपट्टा मारकर नकदी से भरा बैग छीनकर मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही तुरंत क्षेत्राधिकार किरन पाल सिंह थाना प्रभारी विनय कुमार मौके पर पहुंच गए, सीओ बूढ़नपुर सहित पुलिस बल ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और **सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।** फिलहाल अज्ञात बदमाशों की तलाश में पुलिस ने नाकेबंदी कर दी है और जांच तेजी से चल रही है। पीड़ित परिवार अंबेडकर नगर से बारात लेकर अतरौलिया आया था, जहां यह दर्दनाक घटना घटी।घटना के बाद विवाह समारोह की खुशी गम में तब्दील हो गई और पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया। पीड़ित ने बताया कि मेरे बैंग में एक से डेढ़ लाख रुपए थे और दो अज्ञात बदमाशों ने झपट्टा मार कर छीन ले गए, इस मामले में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण चिराग जैन ने बताया कि