स्वतंत्रता दिवस पर भारत और श्रीलंका के सैनिकों ने किया संयुक्त योगाभ्यास
Indian and Sri Lankan soldiers perform joint yoga exercise on Independence Day
मदुरू ओया 15 अगस्त (आईएएनएस)। 78 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भारतीय और श्रीलंकाई सैन्य टुकड़ियों के जवानों ने संयुक्त योगाभ्यास कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस दौरान दोनों देशों के सैनिकों ने संयुक्त रूप से कई योगासन किए। इस अवसर पर नौसेना के कई अधिकारी भी मौजूद रहे।दोनों देशों के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास मित्र शक्ति का 10वां संस्करण श्रीलंका के मदुरू ओया स्थित आर्मी ट्रेनिंग स्कूल में 12 अगस्त से चल रहा है। यह 25 अगस्त तक चलेगा।बता दें, संयुक्त युद्धाभ्यास मित्र शक्ति एक वार्षिक प्रशिक्षण कार्यक्रम है जो भारत और श्रीलंका के बीच दोनों देशों में बारी-बारी से आयोजित किया जाता है। इस अभ्यास का पिछला संस्करण नवंबर 2023 में पुणे में आयोजित किया गया था।रक्षा मंत्रालय के अनुसार, इस अभ्यास का उद्देश्य संयुक्त राष्ट्र अधिदेश के अध्याय VII के तहत आतंकवाद विरोधी अभियानों के लिए दोनों देशों की संयुक्त सैन्य क्षमता को बढ़ाना है। इस बार यह अभ्यास अर्ध-शहरी वातावरण में संचालन पर केंद्रित है।
रक्षा मंत्रालय के अनुसार, अभ्यास के दौरान किए जाने वाले सामरिक अभ्यासों में आतंकवादी कार्रवाईयों का जवाब देना, एक संयुक्त कमांड की स्थापना, खुफिया और निगरानी केंद्र की स्थापना, एक हेलीपैड साइट की सुरक्षा, आतंकी घटना वाली जगहों पर छोटी टीम का प्रवेश और निकासी, घेरा और तलाशी अभियान के अलावा ड्रोन और काउंटर-ड्रोन सिस्टम की तैनाती आदि शामिल होते हैं।इस बार 106 कर्मियों वाले भारतीय दल का प्रतिनिधित्व राजपुताना राइफल्स की एक बटालियन कर रही है जबकि श्रीलंकाई दल का प्रतिनिधित्व श्रीलंकाई सेना की गजबा रेजिमेंट द्वारा किया जा रहा है।