आजमगढ़ सर्किट हाउस में राज्यपाल ने की एडेड व राजकीय महाविद्यालयों के प्राचार्यों के साथ बैठक संपन्न हुई,शिब्ली नेशनल कॉलेज के प्राचार्य द्वारा अवगत कराया गया कि छात्राओं हेतु कंप्यूटर साइंस, ब्यूटीशियन व इम्ब्राइडरी की कक्षाएं चलाई जा रही है।

रिपोर्ट:आफताब आलम

आजमगढ़:राज्यपाल, उत्तर प्रदेश, श्रीमती आनन्दीबेन पटेल की अध्यक्षता में सर्किट हाउस के सभागार में एडेड व राजकीय महाविद्यालयों के प्राचार्यों के साथ बैठक संपन्न हुई।इस अवसर पर शिब्ली नेशनल कॉलेज के प्राचार्य द्वारा अवगत कराया गया कि छात्राओं हेतु कंप्यूटर साइंस, ब्यूटीशियन व इम्ब्राइडरी की कक्षाएं चलाई जा रही है। तृतीय श्रेणी के कर्मचारियों द्वारा कंप्यूटर का प्रशिक्षण लेने से मना किया जा रहा है। इस पर मा0 राज्यपाल महोदया ने निर्देश दिया कि तृतीय श्रेणी के कर्मचारियों के साथ बैठक कर उनको कंप्यूटर का प्रशिक्षण दिलायें, जो कर्मचारी कंप्यूटर प्रशिक्षण नही ले रहे हैं, उनका वेतन तत्काल रोकना सुनिश्चित करें।मा0 राज्यपाल ने उच्च शिक्षा के अधिकारियों को निर्देश दिया कि पुराने सर्कुलर का स्टडी कर नया सर्कुलर बनाएं, इसके लिए 8 से 10 लोगों की समिति बनाकर प्रस्ताव प्रस्तुत करें। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि जो प्रबंध समिति नियमानुसार कार्य नहीं करेगी, उस महाविद्यालय को सरकार वापस ले लेगी। मा0 राज्यपाल महोदया ने सभी संबंधित महाविद्यालयों के प्राचार्यों को निर्देश दिया कि महाविद्यालय में स्मार्ट क्लास, डिजिटल लाइब्रेरी, पानी की व्यवस्था, आरओ प्लांट लगवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने उच्च शिक्षा के अधिकारी को निर्देश दिया कि स्ववित्त पोषित महाविद्यालयों के प्रबंध समिति के खाते अलग कराएं व प्राचार्य के नाम से अलग खाते खुलवाएं।इसी के साथ ही उन्होंने कहा कि सभी संबंधित प्राचार्य छात्र-छात्राओं को नई तकनीकी सिखाएं और उन्होंने कहा कि महाविद्यालय चाहे विधायक, एमपी व मंत्री का हो प्रबंध समिति से डरे नहीं पूरी ईमानदारी के साथ अपने कर्तव्य उन दायित्वों का निर्वहन करें । जो छात्र पढ़ने में अच्छे हैं, उनको और मोटिवेट करें। महाविद्यालयों में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराएं और इंटरव्यू का प्रशिक्षण दिलायें।मा0 राज्यपाल महोदया ने सभी संबंधित प्राचार्य को निर्देश दिया कि महाविद्यालय में जो भी समस्या आ रही हैं, उसकी सूची कुलपति, महाराजा सुहेलदेव राज्य विश्वविद्यालय आजमगढ़ को उपलब्ध कराएं।उन्होंने कुलपति को निर्देश दिया कि प्रत्येक दो माह पर महाविद्यालयों के प्रबंध समिति की बैठक कराएं और प्रबंध समिति के प्रबंधक अनुपस्थित रहते हैं तो उसकी रिपोर्टिंग करें और प्रचार्यों की बैठक कराते रहे एवं उनकी समस्याओं का निराकरण करायें।इस अवसर पर कुलसचिव/कुलपति, महाराजा सुहेलदेव राज्य विश्वविद्यालय आजमगढ़ पीके शर्मा, अपर मुख्य सचिव राज्यपाल सुधीर एम0 बोबड़े, विशेष सचिव उच्च शिक्षा, जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज, पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य, मुख्य विकास अधिकारी श्रीप्रकाश गुप्ता, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अनिल कुमार मिश्र, प्राचार्य प्रशासक कूबा पीजी कॉलेज दरियापुर नेवादा आजमगढ़, प्राचार्य दुर्गा जी पीजी कॉलेज चंदेश्वर, प्राचार्य गांधी स्मारक पीजी कॉलेज बरदह, प्राचार्य डीएवी पीजी कॉलेज, प्राचार्य कृष्णा गीता राष्ट्रीय महाविद्यालय, प्राचार्य अग्रसेन पीजी कॉलेज सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button