Azamgarh news:बाराह बाबा मंदिर पर चल रहे श्रावणी मलमास कीर्तन मे संदिग्ध/ मनचलो पर सर्तक दृष्टि रखते हुए उप निरीक्षक नागेश चौधरी
रिपोर्ट:दीपक कुमार सिंह
तरवा/आजमगढ़:सावन के पवित्र महीने में आजमगढ़ के प्रसिद्ध मंदिर बाराह भगवान मंदिर पर श्रावणी मलमास कीर्तन का आयोजन किया जा रहा है। जहां लोग काफी दूर-दूर से आते हैं सुरक्षा की दृष्टि मद्देनजर रखते हुए पकड़ी चौकी इंचार्ज नागेश चौधरी द्वारा लगातार क्षेत्र का भ्रमण किया जा रहा है और मनचलों पर पैनी नजर रखी जा रही है। उन्होंने क्षेत्र वासियों से अपील किया है कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखें किसी भी प्रकार का अराजकता फैलाने पर उनके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी मौके पर उपनिरीक्षक नागेश चौधरी ,कांस्टेबल शंकर खरवार, इंद्रजीत सहित मय पीएसीबल लगातार क्षेत्र में भ्रमण कर रही है