कांग्रेसियों ने दुकानदारों के आर्थिक संकट को उजागर करते हुए प्रशासन के निर्णय का किया विरोध

Betul: Congressmen protested against the administration's decision highlighting the financial crisis of shopkeepers

मध्य प्रदेश बैतूल से शेख इकबाल की खास रिपोर्ट

बैतूल। जेएच कॉलेज के सामने प्रशासन द्वारा दुकानों को हटाए जाने के विरोध में पिछले 10 दिनों से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे फोटो कॉपी एवं अन्य दुकानदारों को जिला कांग्रेस कमेटी का पूर्ण समर्थन मिला है। कांग्रेस जिला अध्यक्ष हेमंत वागद्रे ने सोमवार को धरना स्थल पर पहुंचकर दुकानदारों के संघर्ष को मजबूती दी और प्रशासन से पुनर्विस्थापन की मांग की। इस मौके पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता धीरू शर्मा, राजा सोनी, प्रशांत राजपूत, सरफराज खान और रमेश भाऊ भी मौजूद रहे। उन्होंने एक स्वर में दुकानदारों के आर्थिक संकट को उजागर करते हुए प्रशासन के निर्णय का विरोध किया और पुनर्विस्थापन की मांग की। फोटो कॉपी दुकानदारों के संघर्ष को भी नया मोड़ मिला जब जिला कांग्रेस अध्यक्ष हेमंत वागद्रे ने हड़ताल को पूर्ण समर्थन देने की घोषणा की। वागद्रे ने स्पष्ट किया कि इन दुकानदारों का पुनर्विस्थापन आवश्यक है, क्योंकि उनके परिवारों की आजीविका इन्हीं दुकानों पर निर्भर थी। उन्होंने दुकानदारों के प्रति समर्थन जताया। वागद्रे ने कहा, काफी समय से ये दुकानदार यहां अपनी दुकानें चला रहे थे। प्रशासन द्वारा इन्हें हटाने से इनके सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। हम मांग करते हैं कि इन दुकानदारों का पुनर्विस्थापन किया जाए ताकि इनका जीवन-यापन प्रभावित न हो। सभी नेताओं ने एकजुट होकर दुकानदारों के प्रति अपना समर्थन जताया और प्रशासन से जल्द से जल्द पुनर्विस्थापन की मांग की। दुकानदारों ने बताया कि वे वर्षों से यहां अपनी दुकानें चला रहे थे और अचानक से दुकानें हटाए जाने के बाद उनके सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। वे अब अपने परिवार का पेट कैसे भरेंगे, यह एक बड़ा सवाल बन गया है।

Related Articles

Back to top button