पटना इस्कॉन के संत नंद गोपाल दास ने दी नववर्ष की शुभकामनाएं

[ad_1]

पटना, 1 जनवरी (आईएएनएस)। इस्कॉन पटना से जुड़े संत और मुख्य प्रवक्ता नंद गोपाल दास ने बुधवार को देशवासियों को नव वर्ष की बधाई दी। उन्होंने बताया कि नव वर्ष के अवसर पर पटना स्थित इस्कॉन मंदिर में सुबह से श्रद्धालुओं का तांता लगा है। साल के पहले दिन श्रद्धालु दर्शन कर भगवान से मनोकामना मांग रहे हैं।

नंद गोपाल दास ने आईएएनएस से कहा, “नव वर्ष के इस पावन अवसर पर बिहार वासियों को हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई। हम सभी भगवान से प्रार्थना करते हैं कि बिहार की आध्यात्मिक और भौतिक उन्नति लगातार बढ़ती रहे। हर साल की तरह इस बार भी पटना स्थित हमारे मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी है।”

उन्होंने कहा, “हमने मंगलवार 31 दिसंबर की रात 12 बजे तक मंदिर खुला रखा था और हमारे कार्यक्रम में मायापुर और वृंदावन की तरह कीर्तन हो रहे हैं, जो लगातार चल रहे हैं। आज सुबह सात बजे से अब तक करीब 3.5 से चार लाख भक्तों ने मंदिर में दर्शन किए हैं। पूजा और प्रसाद वितरण का कार्यक्रम अनवरत जारी है, और रात 10 बजे तक यह कार्यक्रम चलता रहेगा।”

उन्होंने कहा, “इतनी बड़ी भीड़ को देखते हुए, मंदिर प्रबंधन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। बिहार पुलिस के जवान और अधिकारी भी सुरक्षा में तैनात हैं, ताकि भक्तों, महिलाओं और बच्चों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। हम पूरी कोशिश कर रहे हैं कि यह कार्यक्रम सभी भक्तों के लिए यादगार बने। हमारा उद्देश्य यह है कि सभी श्रद्धालु इस दिन को अपनी जिंदगी का एक यादगार पल मानें।”

–आईएएनएस

पीएसएम/एकेजे

[ad_2]

Disclaimer : ऑटो फ़ीड्स द्वारा यह न्यूज़/समाचार स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। hindektatimes.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन इस न्यूज़/समाचार में नहीं किया गया है। इस न्यूज़/समाचार की एवं इसमें उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की हैद्य न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।
इनपुट. आईएएनएस के साथ

Related Articles

Back to top button