देवरिया:पिटती रही पुलिस, हाथ जोड़ती रही महिला
रिपोर्ट:भगवान उपाध्याय
लार/देवरिया/खबर देवरिया जनपद के लार थानाक्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा ठाकुर गौरी से है। जहां पर किसी बात को लेकर पवन गौड़ और कृष्णा राजभर के बीच विवाद हो गया। इसकी सुचना कृष्णा राजभर के द्वारा 112 पुलिस को दी गई। घटना स्थल पर पहुंची पुलिस विवाद सुलझाने के बाजाय खुद विवादों में उलझ गए।
ग्रामीणों के अनुसार पवन गौड़ शराब के नशें में अपने घर बैठा हुआ था और गांव के ही कृष्णा राजभर उसके घर पहुंच गया और दोनों के बीच कहा सुनी होने लगी। घटना की सुचना कृष्ण राजभर ने 112 को दी। घटना स्थल पर पहुंची पुलिस खुद विवादों में उलझ गयी आरोप है कि पवन पुलिस का एमटीडी मशीन लेकर पवन भाग गया लेकिन प्रदेश खड़ा यह हों रहा है कि जब पवन पुलिस का एमटीडी मशीन लेकर भाग गया उस समय पुलिस क्या कर रही थी और यदि पुलिस की यह बात सत्य है तो उसमें पवन की बुजुर्ग मां का क्या दोष है ग्रामीणों के अनुसार पुलिस पवन के मां को बेहोश होने के बाद भी पुलिस पिटती रही जिसका विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वायरल विडियो में यह देखा जा रहा है कि महिला को पुलिस पिट रही है और वह हाथ जोड़ती नजर आ रही है।इस संबंध में पूछे जाने पर क्षेत्राधिकारी सलेमपुर दीपक शुक्ला ने आरोपों को निराधार बताया।