बैतूल:नर्मदापुरम संभाग के डीआईजी प्रशांत खरे को भेंट की पुस्तक मेरा बेतूल
मध्य प्रदेश बैतूल से शेख इकबाल की खास रिपोर्ट
बैतूल। जिले में पदस्थ रहे एसडीएम प्रदीप खरे के छोटे भाई नर्मदापुरम होशंगबाद रेंज के डीआईजी प्रशांत खरे अपनी पदस्थापना के बाद पहली बार बैतूल आए। श्री खरे से मिलने गए पत्रकारों के एक प्रतिनिधि मंडल ने उनसे सौजन्य भेंट की। जिले के वरिष्ठ पत्रकार रामकिशोर पंवार ने उन्हे बैतूल जिले के 200 साल के इतिहास पर लिखी पुस्तक मेरा बेतूल की एक प्रति भेंट की। श्री खरे ने बताया कि बड़े भैया के समय वे बैतूल आ चुके है। बैतूल की प्रकृति एवं यहां का वातावरण काफी अच्छा है। सतपुड़ा के घने जंगलो के बारे में उन्होने बहुत कुछ सुना है। वे इसके पूर्व भी बैतूल में सतपुड़ा के घने जंगलो को देख चुके है। अब बैतूल उनका कार्यक्षेत्र जिला है इस नाते उनका यहां पर आना-जाना बना रहेगा। श्री खरे ने पत्रकार रामकिशोर पवार को उनकी यादगार पुस्तक के लेखन एवं संपादन के लिए बधाई दी। श्री खरे ने पत्रकारों को विश्वास दिलाया कि शासन-प्रशासन पत्रकारों के हितो की रक्षा करेगा। पत्रकारों के प्रतिनिधि मंडल में रामकिशोर पंवार, मुकेश लुल्ला, मोहित पंवार, नंदकिशोर पंवार, मनोज देशमुख सहित अन्य पत्रकार मौजूद थे। इस अवसर पर जिले के पुलिस अधीक्षक निश्चल झारिया ने श्री पंवार की तारीफ करते हुए कहा कि श्री पंवार जिले का चलता फिरता ज्ञानकोष एवं विकिपीडिया है। चित्र में प्रशांत खरे को पुस्तक मेरा बेतूल की प्रति भेंट करते हुए रामकिशोर पंवार।