पहले दिन का खेल खत्म होने के दौरान बुमराह और कॉन्स्टास के बीच काफी बहस हुई

[ad_1]

सिडनी, 3 जनवरी (आईएएनएस)। जसप्रीत बुमराह बनाम सैम कॉन्स्टास – बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफ़ी में यह एक नया ट्रेंड बन चुका है। मेलबर्न में भी इन दोनों खिलाड़ियों के बीच अच्छा संघर्ष देखने को मिला था और सिडनी में भी कुछ ऐसा ही हुआ। हालांकि दोनों घटनाओं के बीच एक फर्क यह था कि मेलबर्न में दोनों खिलाड़ियों के बीच गेंद और बल्ले के साथ संघर्ष देखने को मिला। वहीं सिडनी में बुमराह और कॉन्स्टास एक दूसरे के साथ बहस करते हुए दिखे।

ऑस्ट्रेलिया की पारी दिन का खेल ख़त्म होने में केवल 15 मिनट पहले शुरू हुई, और पहली ही गेंद पर कॉन्स्टास क्रीज़ से बाहर निकले और बुमराह को मिडविकेट की दिशा में बाउंड्री लगाई। यहां से मामला गर्म होना लाज़मी था। हालांकि शब्दों के आदान-प्रदान के लिए किसी मौक़े का इंतज़ार था, और उस आवश्यकता को ख़्वाजा ने पूरा कर दिया।

तीसरे ओवर की पांचवीं गेंद पर बुमराह पूरी तरह से गेंद फेंकने के लिए तैयार थे लेकिन उस्मान ख़्वाजा अपने क्रीज़ से हट गए। एकबार के लिए ऐसा लगा कि ख़्वाजा ने ऐसा इसलिए किया ताकि थोड़ी देरी हो सके और भारत एक और ओवर न कर सके।

इस चीज़ पर बुमराह ने आपत्ति जताई और उसके जवाब में कॉन्स्टास ने पीछे मुड़ कर बुमराह को कुछ कहा। बात यहां तक आ गई कि अंपायर को बीच में आना पड़ा। इसके बाद पांचवीं गेंद ऑफ़ स्टंप के बाहर से निकल जाती है, जिस पर ख़्वाजा कोई शॉट नहीं लगाते। इसकी अगली और ओवर की आख़िरी गेंद पर बुमराह ख़्वाजा को स्लिप में कैच आउट करा देते हैं, जिसके बाद बुमराह और भारत के अन्य खिलाड़ी कॉन्स्टास के सामने जाकर पूरे जोश के साथ जश्न मनाते हैं।

ऋषभ पंत ने इस घटना के बारे में कहा, ” मुझे लगता है कि वे थोड़ा समय बर्बाद करना चाहते थे। बुमराह इससे निराश थे और उसी के कारण वह घटना हुई। उनके बीच जो बातचीत हुई मैंने नहीं सुना लेकिन वो लोग नहीं चाहते थे कि हम एक और ओवर करें।”

बो वेबस्टर ने ऑस्ट्रेलियाई पारी की शुरुआत के बारे में कहा, “यह दिलचस्प था। मैं रूम में हेडी (ट्रैविस हेड) के पास बैठा था और टीवी पर देख रहा था। पहली गेंद पर उसने (कॉन्स्टास) क्रीज़ से बाहर बढ़कर मिडविकेट के ऊपर से शॉट खेला। यह कोई चौंकाने वाली बात नहीं थी। वह इसी तरह से खेलते हैं।”

“सैमी बहुत आत्मविश्वासी युवा है। यही आजकल के युवा करते हैं। वे आक्रामक हो जाते हैं और खु़द को इसी तरह से मैच में सामने लाते हैं। उनके कौशल और प्रतिभा को देखते हुए लगता है कि कल का दिन उनके लिए काफ़ी अच्छा होगा और वह काफ़ी रन बनाएंगें।”

–आईएएनएस

आरआर/

[ad_2]

Disclaimer : ऑटो फ़ीड्स द्वारा यह न्यूज़/समाचार स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। hindektatimes.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन इस न्यूज़/समाचार में नहीं किया गया है। इस न्यूज़/समाचार की एवं इसमें उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की हैद्य न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।
इनपुट. आईएएनएस के साथ

Related Articles

Back to top button