आजमगढ़:कार और बाइक की टक्कर से दो की मौत, दो किलोमीटर रोड पर घसीटता बेलगाम ड्राइवर

Azamgarh: Two killed in car and bike collision, Belgaum driver dragged on two kilometer road

आजमगढ़ सरायमीर थाना क्षेत्र के छित्तीपुर पेट्रोल पंप के पास शनिवार की रात करीब पौने आठ बजे कार और बाइक सवार की टक्कर में ट्रक चालक समेत दो लोगों की मौत हो गई। दोनों बाजार से सब्जी लेकर घर लौट रहे थे। कार में एक शव फंसा हुआ था. कार लाश को दो किलोमीटर तक घसीटती रही. घटना के बाद कार चालक फरार हो गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की। सरायमीर थाना क्षेत्र के कस्बा फतहट के पुरंदपुर गांव निवासी 25 वर्षीय अमित यादव उर्फ ​​रिंकू ट्रक चालक था। पिछले महीने नवंबर में उसकी शादी हुई थी. अमित की मौसी का बेटा 17 वर्षीय रितेश उर्फ ​​अंशू निवासी श्रीरामपुर थाना तहबरपुर कक्षा 11 का छात्र था। शनिवार शाम दोनों बाइक से छित्तीपुर बाजार गए थे। सरायमीर थाना क्षेत्र के छित्तीपुर पेट्रोल पंप के पास अज्ञात कार की टक्कर से बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। अमित की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद अंशू कार में फंस गया, उसके शरीर को कार करीब दो किलोमीटर तक घसीटती रही। घटना के बाद कार चालक फरार हो गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया

Related Articles

Back to top button