आजमगढ़ में ट्रेन से कटकर अज्ञात युवक की मौत ट्रेन
आजमगढ़ के सिधारी थाना क्षेत्र के जमालपुर गांव के पास रेलवे ट्रैक पर शनिवार की सुबह एक अज्ञात युवक (30 ) का शव मिलने से सनसनी फैल गई(A sensation was created when the body of an unidentified youth (30) was found on the railway track near Jamalpur village in Sidhari police station area of Azamgarh on Saturday morning) इसकी जानकारी होने पर आसपास के ग्रामीणों की भीड़ जुट गई।ग्रामीणों ने हत्या की आशंका जताई। सूचना मिलने पर सिधारी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची । छानबीन करने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मर्चरी भेज दिया। सिधारी थानाध्यक्ष रूपेश कुमार सिंह ने बताया कि मृतक के पास एक आधार कार्ड मिला है। उस पर लिखे पते पर सूचना देकर लोगों को शिनाख्त के लिए बुलाया गया है।