Mau news:अज्ञात वाहन के टक्कर से किसान की मौत
रिपोर्ट:अशोक श्रीवास्तव
घोसी/मऊ:स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के हाजीपुर गांव के समीप फोर लेन पर रविवार की देर शाम को अज्ञात वाहन की चपेट में आने से 65 वर्षीय वृद्ध की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई।जिसकी जानकारी पाकर मौके पर पहुंची घोसी कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।
घोसी कोतवाली क्षेत्र के मानिकपुर जमीन हाजीपुर गांव निवासी 65 वर्षीय विजयी चौहान रविवार को किसी आवश्यक कार्य से पिढ़वल मोड़ बाजार आये थे।रविवार की देर शाम को पिढ़वल मोड़ बाजार से अपनी निजी साइकिल से घर जा रहे थे कि अभी घोसी कोतवाली क्षेत्र के हाजीपुर गांव के समीप एक ढाबे के पास फोर लेन पर पहुंचे थे कि किसी अज्ञात वाहन के चालक ने टक्कर मार दिया।जिससे विजयी चौहान की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई।जिसकी सूचना पाकर मौके पर पहुंचे कोतवाल अनिलचन्द्र तिवारी ने आवश्यक जानकारी प्राप्त करने के बाद शव को को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।