एएसएम कांन्वेंट स्कूल सुखपुरा में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया
रिपोर्ट : अजित कुमार सिंह” बिट्टू जी ” ब्यूरोचीफ हिन्द एकता टाइम्स
सुखपुरा(बलिया)।21 जून को प्रतिवर्ष मनाया जाने वाला अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस योग की प्राचीन भारतीय पद्धति और शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए इसके लाभों के बारे में वैश्विक जागरूकता को बढ़ावा देता है। इस वर्ष का अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2024 का विषय ‘महिला सशक्तिकरण के लिए योग’ है, जो महिलाओं के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को बढ़ाने पर केंद्रित है। इस अवसर पर योग के अभ्यास को बढ़ावा देने के लिए ए. एस. एम. कॉन्वेंट स्कूल, सुखपुरा, बलिया में विद्यालय के अध्यक्ष डॉ विनोद कुमार सिंह, उपाध्यक्ष डॉ श्याम जी सिंह, प्रधानाचार्य अजीत कुमार पाण्डेय एवं अध्यापक/अध्यापिकाओं द्वारा योग का अभ्यास किया गया।
इस अवसर पर टी. के. सिंह, रोहित सिंह, एस.पी. एन. तिवारी, अरविन्द श्रीवास्तव,सोनू गुप्ता, पवन कुमार सिंह, विजय चौहान, एस. डी. पाण्डेय
डॉ संजय सिंह, मीना मैम, कंचन मैम, आशा मैम, रुखसाना मैम, ममता मैम आदि अध्यापक/अध्यापिकाओं ने बड़े ही उत्साह से योग के कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिए।
विद्यालय के वरिष्ट अध्यापक हरेराम सिंह ने योग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि 21 जून को उत्तरी गोलार्ध में वर्ष का सबसे लंबा दिन होता है। साथ ही, यह तिथि दुनिया के कई हिस्सों में विशेष महत्व रखती है और योग परंपराओं में इसे शुभ माना जाता है। भगवान श्री कृष्ण ने गीता में अर्जुन को बताया कि मैं योग को सबसे पहले सूर्य को, सूर्य ने मनु को, और मनु ने इक्षुवाक को बताया कालक्रम से यह लुप्त हो गया था। इस गोपनीय योग को तुम्हें बता रहा हूं। इसी को संयुक्त राष्ट्र संघ ने 21जून को योग दिवस घोषित किया है जिसे सर्वत्र मनाया जाता है।
इसके साथ ही आनंद ओझा ने सभी अध्यापकों को योग का प्रशिक्षण दिया।