करूअना -मगहरा मार्ग बनाने की माँग को लेकर मरकडा चौराहे पर सपा ने काली पट्टी बाँध किया विरोध,
जनता सहयोग करे तो एक महिने मे बनेगी सड़क ।
विनय मिश्र ,जिला संवाददाता।
बरहज, देवरिया।
समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सपा नेता विजय रावत रणविजय सिह सत्येन्द्र यादव व के नेतृत्व मे करूअना मगहरा मार्ग बनाने को लेकर मरकडा चौराहे पर सर पर काली पट्टी बाँध कर सांकेतिक प्रदर्शन किया। इस दौरान सपा नेता विजय रावत ने कहा की जनता सहयोग करे तो एक महिने के अन्दर बन जाएगी सड़क भाजपा जनता को गुमराह कर सरकार बनाने काम किया जिसकी देन है की पिछली भाजपा सरकार से आज तक यह सड़क नहीं बन पाई इस सड़क को बनवाने के लिए समाजवादी पार्टी आर पार की लड़ाई लड़ेगी और ज़रूरत पड़ी तो धरना देने का काम भी करेगी इस दौरान मुख्य रूप से रणविजय सिंह, सत्येंद्र यादव ,हिमांशु सिंह, विकास कनौजिया, दिनेश यादव, अंकित सिंह, विशाल जायसवाल , आनंद यादव सनी , सत्यवान मिश्रा दिनेश कुमार अनिश शर्मा इत्यादि लोग उपस्थित थे।