पोल पर काम रहे मजदूर की, पोल टूट जाने से पोल सहित गिरने से मौत

रिपोर्टर संजय सिंह

रसड़ा (बलिया) कोतवाली क्षेत्र के बैजलपुर गांव में बुधवार को दोपहर बिजली पोल टूट कर गिर पड़ा जिसमें मजदूर मार्कंडेय राजभर (45) पुत्र देवता निवासी सलेमपुर थाना बरेसर जिला गाजीपुर की मौत हो गई। बैजलपुर गांव में ठेके पर पोलों से नंगे तार उतारकर केबल लगाए जाने का कार्य चल रहा था। मजदूर पोल पर चढ़कर केबल बांध रहा था कि अचानक पोल टूटकर मजदूर सहित जमीन पर आ गिरा। गंभीर रूप से घायल मजदूर को रसड़ा अस्पताल लाया गया जहां से उसे मऊ के लिए रेफर कर दिया गया लेकिन कुछ ही देर बाद रास्ते में उसकी मौत हो गई। मजदूर की मौत की खबर पाकर स्वजन रसड़ा आए और शव देखकर बिलाप करने लगे। रसड़ा कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Related Articles

Back to top button