अधिवक्ताओं ने डीएम देवरिया को हटाने की उठाई मांग।
जिला संवाददाता, विनय मिश्र, देवरिया।
जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह को देवरिया से हटाने की मांग को लेकर अधिवक्ताओं ने एक बैठक कर प्रस्ताव पास करते हुए माननीय राज्यपाल महोदय से हटाए जाने की मांग की है अधिवक्ताओं का कहना है कि देवरिया जनपद के अंतर्गत ग्राम पुरैना शुक्ल के के निवासी जय शिव शुक्ल भूमि धरी के जमीन में जबरदस्ती 10 कड़ी और 300 कड़ी लंबा रास्ता बनवाया गया है जिसको लेकर अधिवक्ता जय शिव शुक्ला आज जिला अधिकारी अखंड प्रताप सिंह से मिलने के कार्यालय में कुछ अधिवक्ताओं के साथ गए हुए थे बातचीत केदौरान जिलाधिकारी ने अमर्यादित भाषा का प्रयोग करते हुए अपने कार्यालय से भगा दिया जिसको लेकर अधिवक्ताओं में आक्रोश व्याप्त व्याप हो गया अधिवक्ताओं का कहना है कि जिलाधिकारी के समक्ष अपर जिला अधिकारी ने गलत ढंग से बनाए गए मार्ग की पुष्टि की है जिसको ठीक करने के लिए अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष सहित अन्य अधिवक्ता बातचीत करने गए थे लेकिन जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह ने इन लोगों को चैंबर से भगा दिया जिससे आहत होकर अधिवक्ताओं ने एक बैठक कर प्रस्ताव पास किया ।और जिलाधिकारी देवरिया को यहां से हटाए जाने की मांग करते हुए कहा कि जब तक जिलाधिकारी का ट्रांसफर नहीं हो जाता हम लोगों का आंदोलन चलता रहेगा । कल 20 जून को सांकेतिक हड़ताल शुरू किया जाएगा। प्रस्ताव की प्रतिलिपि उत्तर प्रदेश शासन और राज्यपाल महोदय को प्रेषित कर दिया गया। बैठक में संघ के अध्यक्ष सिंहासन गिरी, उपाध्यक्ष गिरजेश दुबे, मंत्री अजय कुमार उपाध्याय, राजेश कुमार त्रिपाठी, संकल्प त्रिपाठी, सिद्धार्थ पाठक, प्रवीण द्विवेदी, मोतीलाल ,दिनेश कुमार तिवारी, अरुण कुमार राय, वैभव कांत मिश्रा, संजय कुमार श्रीवास्तव, मृत्युंजय शुक्ला ,बाबूलाल, नीरज कुमार श्रीवास्तव, सिद्धार्थ शंकर तिवारी ,राहुल गुप्ता, सुधांशु चतुर्वेदी, रामवन्त कुमार शाह ,साहित अन्य अधिवक्ता गण उपस्थित रहे।